Close

अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर संग रचाई शादी, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन वेडिंग पिक्चर (Yami Gautam Ties The Knot With Uri Director Aditya Dhar, Actress Shares Unseen Wedding Picture)

अभिनेत्री यामी गौतम ने आज यानी चार जून को शादी कर ली है. बता दें कि यामी गौतम ने 'उरी' फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के संग शादी रचाई है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी शादी की खुशखबरी दी है.

Yami Gautam and Aditya Dhar

सोशल मीडिया पर अचानक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की शादी की खबर वायरल हुई है. अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि यामी गौतम ने फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी रचा ली है.

यामी गौतम की शादी की पहली तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरों में दुल्हन के गेटअप में यामी गौतम बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. हैं यामी गौतम की इस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज़ और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए यामी गौतम ने कैप्शन में लिखा है, 'तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी. अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. हमने ये उत्‍सव स‍िर्फ अपने परिवार के साथ मनाया है. हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.' आप भी देखिए यामी गौतम की शादी की पहली अनसीन तस्वीर:

Share this article