- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Throwback: ये है मोहब्बतें एक्टर...
Home » Throwback: ये है मोहब्बतें ...
Throwback: ये है मोहब्बतें एक्टर करण पटेल की वाइफ अंकिता भार्गव ने अपने संगीत और सगाई की अनसीन तस्वीरें और रोमांटिक वीडियो शेयर किया (Throwback: Yeh Hai Mohabbatein Actor Karan Patel’s Wife Ankita Bhargava Shares Unseen Pictures From Their Sangeet And Engagement Ceremony)

ये है मोहब्बतें शो के एक्टर करण पटेल की वाइफ अंकिता भार्गव ने 6 साल बाद अपने संगीत और सगाई की अनसीन तस्वीरें और रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. अंकिता के इस थ्रोबैक वीडियो में कई टीवी सेलिब्रिटीज़ भी नज़र आ रहे हैं.
टीवी एक्टर करण पटेल और अंकिता भार्गव की सगाई को 6 साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण पटेल और अंकिता भार्गव काफी रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में कई टीवी सेलिब्रिटीज़ भी नज़र आ रहे हैं.
अब ये क्यूट कपल एक नन्हीं परी के पैरेंट्स भी बन गए हैं और अंकिता का ज्यादातर समय अपनी बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है. अंकिता भार्गव अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अंकिता की बेटी मेहर करण पटेल की तस्वीरें और वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आते हैं और वो मेहर की तस्वीरों पर कमेंट भी करते रहते हैं.
बता दें कि करण पटेल और अंकिता भार्गव की शादी 3 मई, 2015 को मुंबई में हुई थी. शादी के लगभग चार साल बाद अंकिता भार्गव ने 14 दिसंबर 2019 को बेटी को जन्म दिया था.
उसके बाद से करण और अंकिता अपनी बेटी की देखभाल में बिज़ी रहते हैं. ये कपल अपनी बेटी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है.
अपनी सगाई को 6 साल पूरे होने की ख़ुशी में अंकिता भार्गव ने ये थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में अंकिता ने लिखा है, ‘हमारे संगीत और सगाई की 6 साल पुरानी कुछ अनसीन थ्रोबैक तवीरें!’ इसके आगे अंकिता ने 01.05.2015 ये तारीख भी लिखी है. आप भी देखिए अंकिता भार्गव का शेयर किया हुआ ये ख़ास वीडियो.
हाल ही में करण पटेल और अंकिता भार्गव अपनी बेटी मेहर के साथ मालदीव में वेकेशन मनाने गए थे. मालदीव वेकेशन से करण और अंकिता ने अपनी बेटी के साथ क्यूट तस्वीरें भी शेयर की, जिसे फैन्स ने बेहद पसंद किया.
कुछ समय पहले करण और अंकिता ने अपनी लाड़ली बेटी का पहला बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया था, जिसकी क्यूट फोटो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में ये तीनों यानी करण पटेल की पूरी फैमिली पिंक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे थे.