फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अचानक अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको चौंका दिया है. जी हाँ.. एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी से शादी कर ली हैं और दोनों की रोमंटिक और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एवलिन शर्मा और तुषान भिंडी ने ऑस्ट्रेलिया में शादी कर ली है. वाइट कलर के ब्राइडल ऑउटफिट में जहाँ एवलिन गजब की खूबसूरत लग रही हैं तो वहीँ तुषान ने ब्लू सूट पहना हुआ है.
एवलिन ने अपने सोशल अकॉउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों के साथ एवलिन ने कैप्शन में लिखा है, 'हमेशा' और इसके साथ उन्होंने दिलवाला इमोजी भी बनाया है. कोरोना को देखते हुए महज कुछ ही लोगों की मौजूदगी में सिंपल तरीके से शादी रचाई गई.
एक्ट्रेस एवलिन शर्मा फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' 'यारिया, 'साहो' में नजर आ चुकीं हैं. तो वहीं तुषान की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय मूल के डेंटल सर्जन है. एवलिन और तुषान की लव स्टोरी काफी रोमांटिक है. तुषान ने फिल्मी अंदाज में गिटारिस्ट को बुलाकर एवलिन का फेवरेट गाना गाकर उन्हें प्रपोज किया था.
एवलिन और तुषान काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अक्टूबर 2019 में सगाई की थी जिसके बाद दोनों की किस करते हुए तस्वीर सामने आई थी.
खबरों की माने तो एवलिन और तुषान ने 15 मई 2021 को ब्रिस्बेन में शादी रचाई है लेकिन उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब साझा की हैं. इन तसीरों के पोस्ट होते ही दोनों को दुनिया भर से बधाइयाँ मिल रही हैं.
कोरोना की महामारी को देखते हुए खुद एवलिन की माँ भी इस शादी में शामिल नहीं हो पाईं थी. भले ही एवलिन और तुषान ने सादगी से शादी कर ली हो लेकिन हालत ठीक होने पर दोनों बड़े वेडिंग रिसेप्शन पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं। इस बड़े आयोजन की एवलिन शर्मा और तुषान भिंडी मेजबानी करने की उम्मीद कर रहे हैं.