बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इंडिया ही नहीं, विदेशों में भी करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. शाहरुख के फैंस उन्हें इतना चाहते हैं कि उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइए, किंग खान के फैंस आपको मिल जाएंगे. इतना ही नहीं, विदेशों में बसे उनके फैंस इंडिया को 'शाहरुख वाला देश' के नाम से भी पहचानते हैं और इसकी एक मिसाल हाल ही में देखने को मिली.
दरअसल शाहरुख़ खान कल से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और इस बार उनके सुर्खियों में बने रहने की वजह बेहद दिलचस्प है. कल से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान की दुनियाभर में कितनी फैन फॉलोइंग है.
सोशल मीडिया पर जो ट्वीट वायरल हो रहा है, उसमें एक महिला ने बताया कि कैसे शाहरुख के एक फैन ने विदेश में भी उनकी सिर्फ इसलिए मदद की, क्योंकि वो शाहरुख के देश की हैं. इस महिला का नाम है अश्विनी देशपांडे, जो अशोका यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर हैं.
ट्वीट में प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे ने अपने साथ मिस्र में हुए एक वाकये का ज़िक्र करते हुए बताया है कि शाहरुख खान की वजह से उस महिला की बड़ी मुश्किल आसान हो गई. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "मुझे मिस्र में एक ट्रैवल एजेंट को पैसे ट्रांसफर करने थे. लेकिन पैसे ट्रांसफर करने में प्रॉब्लम आ रही थी. तभी एजेंट ने कहा कि आप शाहरुख खान के देश से हो, इसलिए मुझे आप पर भरोसा है. मैं बुकिंग कर देता हूं, आप मुझे बाद में पेमेंट कर देना. हालांकि, किसी और देश के मामले में मैं ऐसा नहीं करता. लेकिन शाहरुख खान के लिए कुछ भी! शाहरुख खान किंग हैं."
ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और शाहरुख खान के फैंस इसे देखकर खूब खुश हो रहे हैं और उनके ट्वीट पर खूब कमेंट कर रहे हैं. ट्विटर पर शाहरुख के कई फैन पेज ने भी इस ट्वीट को शेयर किया है और कह रहे हैं कि शाहरुख खान असल में किंग हैं.
हालांकि शाहरुख खान की पिछले काफी समय से कोई फ़िल्म नहीं आई है, फिर भी उनके प्रति उनके फैंस की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है. उनके बेटे आर्यन खान की ड्रग केस में गिरफ्तारी के बाद भी किंग खान के फैंस लगातार उनके सपोर्ट में खड़े रहे और उनका साथ दिया.