एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड और टीवी वर्ल्ड से जुड़े कई कपल्स ने हाल ही में शादी रचाई है और अब टीवी वर्ल्ड से जुड़ी एक और एक्ट्रेस नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं. 'जिंदगी मेरे घर आना' फेम ईशा कंसार ने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से सगाई कर ली है और जल्दी ही शादी के बंधन में बंधनेवाली है.
सिद्धार्थ म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं और ईशा कंसार उनके साथ लम्बे अर्से से रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने 4 मार्च को सगाई की, जिसकी तस्वीरें ईशा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कर फैंस ने सगाई की न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की है.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
सगाई में ईशा ने पेस्टल शेड का लहंगा पहना था जबकि सिद्धार्थ ने ट्रेडिशनल सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. दोनों एक दूसरे के साथ खूबसूरत लग रहे थे.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए ईशा ने लिखा 'देखो हमने क्या किया!' वहीं सिद्धार्थ ने लिखा, 'हम दोनों का साथ हमेशा रहने वाला है.'
सगाई के दौरान दोनों ने घुटनों पर बैठकर एक दूसरे को सगाई की रिंग पहनाई. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ईशा किस तरह घुटनों पर बैठ सिद्धार्थ को रिंग पहना रही हैं.
वहीं इस तस्वीर में सिद्धार्थ घुटनों पर बैठ ईशा को रिंग पहना रहे हैं.
इसके अलावा ईशा ने सगाई का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें 'मस्त मगन' गाने पर सगाई की रस्में निभाते हुए दोनों ने रील बनाया है.
ईशा कंसारा ने परिवार के साथ तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि सिद्धार्थ से पहले उन्हें उनके परिवार से प्यार हो गया था.
तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों एक दूसरे का साथ पाकर कितना खुश हैं. ईशा की सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद से सेलेब्स और फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'जिंदगी मेरे घर आना' के अलावा ईशा ने 'दुनियादारी', 'एक ननद की खुशियों की चाबी', 'मैडम सर', 'माई नेम इज लखन', 'मुक्ति बंधन' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं, वहीं सिद्धार्थ म्यूजिक कंपोजर और सिंगर है. सिद्धार्थ और ईशा लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे थे.