बेंगलुरु के ज़ोमैटी डिलीवरी बॉय कामराज पर मुक्का मारने का आरोप लगानेवाली हितेषा चंद्रानी का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये मामला अब इतना आगे बढ़ गया है कि हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये हितेषा चंद्रानी हैं कौन? चलिए, हम आपको हितेषा चंद्रानी के बारे में बताते हैं.
बेंगलुरु के ज़ोमैटी डिलीवरी बॉय कामराज पर मुक्का मारने का आरोप लगानेवाली हितेषा चंद्रानी को पहले तो लोगों का खूब समर्थन मिला, लेकिन जब कामराज का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें वो अपना पक्ष रखते नज़र आ रहे हैं, तो लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर कामराज की गलती क्या थी. लोग अब इस बात पर भी सोचने लगे हैं कि दिनभर घर-घर जाकर खाना पहुंचाने वाले इन डिलीवरी बॉयज़ की समस्याएं क्या हैं. 15 मिनट की देरी से डिलीवरी बॉय की नौकरी छिन जाना क्या सही है?
हितेषा चंद्रानी के वीडियो से जहां ज़ोमैटी डिलीवरी बॉय कामराज की नौकरी खतरे में पड़ गई, वहीँ कामराज का वीडियो देखने के बाद लोग उनके समर्थन में आगे आए और साथ दिया. इसका फायदा ये हुआ कि कामराज जैसे डिलीवरी बॉयज़ की रोज़ की समस्याओं पर लोगों का ध्यान गया और लोग ये समझने लगे कि इन डिलीवरी बॉयज़ को भी उनके अधिकार मिलने चाहिए.
अब हितेषा चंद्रानी के खिलाफ भी हमला करने और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करा ली गई है. इस मामले में लोग दो पक्षों में बंट गए हैं. कुछ लोग हितेषा चंद्रानी का समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग ज़ोमैटी डिलीवरी बॉय कामराज का साथ दे रहे हैं. हितेषा चंद्रानी का आरोप है कि ज़ोमैटी डिलीवरी बॉय कामराज ने उनकी नाक पर मुक्का मारा, वहीँ कामराज का कहना है कि हितेषा चंद्रानी की अंगूठी से उनके नाक पर चोट लगी है. इस मामले में अभी जांच चल रही है. ये मामला अब इतना आगे बढ़ गया है कि हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये हितेषा चंद्रानी हैं कौन? अब लोग सोशल मीडिया पर हितेषा चंद्रानी के बारे में जानकारी ढूंढ़ रहे हैं और उनकी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं.
बता दें कि हितेषा चंद्रानी ब्यूटी और फैशन इन्फ्लुएंसर तथा कंटेंट क्रिएटर हैं. हितेषा चंद्रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
हितेषा चंद्रानी सोशल मीडिया पर ब्यूटी और फैशन की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. साथ ही वो मेकअप टूटोरियल और स्टाइलिंग वीडियोज़ भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि बेंगलुरु में कामराज नाम के एक डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी सिर्फ इसलिए चली गई, क्योंकि उसे फूड पहुंचाने में 15 मिनट देरी हो गई. फ़ूड जिस महिला ने मंगाया था, वो हितेषा चंद्रानी हैं, उन्होंने देरी की वजह से फ़ूड फ्री देने को कहा और पैसे देने से इनकार कर दिया. डिलीवरी बॉय को ये डर था कि यदि उसे पैसे नहीं मिले, तो ये पैसे उसे अपनी जेब से भरने पड़ेंगे, इसीलिए उसने खाना वापस मांगा. इसके बाद हितेषा चंद्रानी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया कि डिलीवरी बॉय कामराज ने उसके नाक पर मुक्का मारा और वो बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं.
अच्छी बात ये है कि डिलीवरी बॉय कामराज के समर्थन में आम लोगों के साथ ही परिणीति चोपड़ा जैसे फिल्म स्टार भी आए और उसे न्याय दिलाने की मांग की. ये मामला अब नेशनल न्यूज़ बन चुका है और डिलीवरी बॉय कामराज को पूरे देश का समर्थन मिल रहा है.
इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है? क्या फूड डिलीवरी में 15 मिनट की देरी के कारण हितेषा चंद्रानी का मुफ्त में खाना मांगना सही है? 15 मिनट की देरी से डिलीवरी बॉय की नौकरी छिन जाना क्या सही है? आप किसे सही मानते हैं? अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं?