Close

कहानी- पूजा और ध्यान (Short Story- Pooja Aur Dhyan)

उसे यह भी लगता था कि कुछ लोग पूजा, हवन पूरी ईमानदारी से नहीं करते हैं और दिखावा अधिक करते हैं.
अतः उसने मंदिर के पुजारी से कहा, “कल से मैं मंदिर नहीं आऊंगी." और कारण भी बता दिया.

एक महिला प्रतिदिन मंदिर जाती थी, परंतु उसे वहां का माहौल अच्छा न लगता. वह देखती कि प्रायः ही लोग मंदिर में बैठे फोन पर अपने कारोबार संबंधित बातें कर रहे होते है.
स्त्रियां पारिवारिक बातों में उलझी होती हैं. सास-ननद की शिकायतें कर रही होती हैं जैसे वह केवल बातचीत के लिए ही मंदिर आती हैं.

यह भी पढ़ें: ॐ श्री हनुमंते नम: हनुमान जयंती की शुभकामनाएं! (Hanuman Jayanti Wishes)

उसे यह भी लगता था कि कुछ लोग पूजा, हवन पूरी ईमानदारी से नहीं करते हैं और दिखावा अधिक करते हैं.
अतः उसने मंदिर के पुजारी से कहा, “कल से मैं मंदिर नहीं आऊंगी." और कारण भी बता दिया.
इस पर पुजारीजी कुछ देर चुप रहे और फिर बोले, "ठीक है. लेकिन क्या आप अपना अंतिम निर्णय से पहले मेरी एक बात मानेंगी?"
इसके लिए उस महिला ने तुरंत हामी भर दी.
पुजारी ने कहा, "आप एक ग्लास ऊपर तक पानी से भरकर मंदिर परिसर की दो बार परिक्रमा करें. शर्त यह है कि उस ग्लास से पानी की एक बूंद भी नीचे नहीं गिरनी चाहिए."
महिला ने यह शर्त तुरंत स्वीकार कर ली. मंदिर परिसर के दो चक्कर लगा लेने, पर जब वह पुजारीजी के पास पहुंची, तब मंदिर के पुजारी ने महिला से तीन सवाल पूछे-

  1. क्या आपने किसी को फोन पर बात करते देखा?
  2. क्या आपने किसी को मंदिर में गपशप करते देखा?
  3. क्या आपने किसी को दिखावा करते देखा?
    “नहीं मैंने कुछ नहीं देखा!” महिला ने उत्तर में कहा.
    तब पुजारी ने उसे समझाते हुए कहा, “जब तुम चक्कर लगा रही थी, तो तुम्हारा सारा ध्यान इस पर टिका था कि ग्लास से पानी न गिरे, इसलिए तुम्हें कुछ भी दिखाई नहीं दिया.

यह भी पढ़ें: क्या है दीपक जलाने के नियम? (What Are The Rules For Lighting A Diya?)

जब भी तुम मंदिर में आओ, तो अपना पूरा ध्यान परमपिता पर ही केन्द्रित रखो. इससे तुम्हें इधर-उधर का कुछ भी दिखाई नहीं देगा. कुछ भी सुनाई नहीं देगा.
हर जगह सिर्फ़ भगवान ही नज़र आएंगे.
अन्य लोग क्या कर रहे हैं उस पर ध्यान देने की बजाय
आवश्यकता इस बात की है कि तुम अपना पूरा ध्यान अपने मनोरथ पर टिकाए रखो."

Usha Wadhwa
उषा वधवा

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES


यह भी पढ़ें: मंत्रों का सेहत पर प्रभाव व उनका उपयोग: हेल्थ प्रॉब्लम्स के लिए बेस्ट हैं ये टॉप 10 मंत्र (Healing Mantras: 10 Powerful Mantras For Good Health And Different Diseases)

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article