राखी सावंत अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. वे अक्सर ऐसे बयान और बातें कह डालती हैं, जो विवादों में घिरने के साथ सुर्ख़ियां भी ख़ूब बटोरती हैं. उन्होंने दुबई से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पंजाब में बाढ़ के कारण हो रही तबाही पर अपनी चिंता व्यक्त की है.
https://www.instagram.com/reel/DOIsMIiDaec/?igsh=NmJ1bTNrZnJxejN6
उन्होंने मुकेश अंबानी से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तक से मदद करने की गुहार लगाई है. राखी ने अपने बेबाक़ अंदाज़ में अंबानी को बेटे की शादी में पानी की तरह पैसे बहाने पर तंज कसते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि उन्हें पंजाब की त्रासदी पर अपने ख़ज़ाने खोल देने चाहिए. उनके पास इतना पैसा है कि वे जितना चाहे लोगों की मदद कर सकते हैं. इसलिए वे आगे बढ़े और पंजाब के लोगों की सहायता करें.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी उन्होंने ख़ूब खरी-खरी सुनाई. बकौल उनके जब पंजाब डूब रहा था, मान देश के साउथ में बैठे खाने का लुत्फ़ उठा रहे थे. राखी के दिल में जो कुछ भी आया वो कहती चली गईं. उस पर बोल्डली कहती भी हैं कि मैं किसी से नहीं डरती.
राखी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी से भी निवेदन किया कि वे पीड़ितों की मदद करें. यह भी बताया कि पिछले दिनों कमाए अपने सभी पैसे उन्होंने ज़रूरतमंदों को दान कर दिए.
फिल्मी सितारों, नेताओं और सेलेब्स को भी लताड़ लगाई कि इस पर उनके वीडियो बनाने पर उनमें भी ऐसा करने की होड़ लग गई है. अपने फेवरेट सलमान खान का ज़िक्र करना भी नहीं भूली कि भाई आकर सब की मदद करेंगे.
पूरे वीडियो में राखी ने अपने ख़ास स्टाइल में खाते-पीते, हाथ जोड़ते तमाम प्रपंच करते हुए पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपील की. चूंकि राखी की नौंटकी से हर कोई परिचित है. लेकिन इस बार फैंस ने उनकी इस पहल की जमकर तारीफ़ की.




किसी ने मान-सम्मान दिया किसी ने दुआ, तो कोई व्यंग्यबाण करने से भी बाज़ नहीं आया.


राखी क्यों दुबई में अकेली रह रही हैं. क्या उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया है. अक्सर ही विवादों में घिरे रहने के पीछे उनका उद्देश्य क्या रहता है... ये सभी बातें अब भी मिस्ट्री ही बनी हुई है. लेकिन फिर भी ड्रामा क्वीन ने नाटकीय अंदाज़ में ही सही कई सटीक बातें भी कही हैं. कैसे? यह वीडियो देख-सुनकर आप समझ ही जाएंगे. देखें इंस्टाग्राम पर राखी सावंत का पोस्ट किया गया वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/DOIsMIiDaec/?igsh=NmJ1bTNrZnJxejN6
हमारी प्रार्थनाएं है कि पंजाब ही नहीं दुनियाभर में जहां कहीं प्राकृतिक आपदाएं हो रही हैं, सभी को सहायता मिल सके और हर तरफ़ सुख-शांति हो!

Photo Courtesy: Social Media