Close

गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने की बार-बार रिक्वेस्ट, पर अली गोनी ने नहीं बोला ‘गणपति बप्पा मोरिया’, एक्टर हुए ट्रोल, निकाली जमकर भड़ास (Aly Goni Not Chanting Ganpati Bappa Morya Girlfriend Jaismine Bhasin insisting Him Troll)

अली गोनी-जैस्मिन भसीन और निया शर्मा (Aly Goni -jaismine Bhasin, Nia Sharma, टीवी के फेमस कपल अंकिता लोखंड और विकी जैन (Ankita Lokhande-Vicky Jain) के घर गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) के दर्शन के लिए गए थे. गणपति सेलिब्रेशन के दौरान सब लोग गणपति की जय जयकार करते हुए ' गणपति बप्पा मोरिया' (Ganpati Bappa Morya) बोल रहे रहे थे. लेकिन अली गोनी ने नहीं बोला. और अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

अली गोनी-जैस्मिन भसीन और निया शर्मा, तीनों मिलकर अंकिता लोखंडे और विकी जैन के घर में हुए गणपति सेलिब्रेशन में शामिल हुए. तीनों ने मिलकर पैपराजी को पोज दिए. सोशल मीडिया पर पेप्स अकाउंट से कई इनसाइड वीडियोज शेयर किए गए हैं. इन वीडियो में भी तीनों पोज दे रहे हैं, और गणपति बप्पा मोरिया बोल रहे हैं, लेकिन अली इधर उधर देख रहे हैं.


एक दूसरे वीडियो में भी जैस्मिन भसीन उन्हें गणपति बप्पा मोरया बोलने के लिए बार बार रिक्वेस्ट भी करती दिखीं. निया और जैस्मिन ने गणपति बप्पा मोरया बोला लेकिन अली गोनी ने नहीं. वो इग्नोर करते दिखे. जिसकी वजह से अली गोनी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.

वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि अगर अली गोनी को गणपति बप्पा मोरया है तो उन्हें इस तरह के सेलिब्रेशन में शामिल नहीं होना चाहिए.


एक यूजर ने लिखा hai- जैस्मिन अबाया पहनकर मस्जिद जा सकती हैं. पर अली गणपति बप्पा मोरया नहीं बोल सकते. जैस्मिन को पतानहीं है कि लेकिन वो लव जिहाद की विक्टिम है. दूसरे यूजर ने भी ऐसे ही तीखा कमेंट करते हुए कहा- जैस्मिन ने अली को गणपति बप्पा बोलने के लिए कहा लेकिन अली ने नहीं बोला. मैं हमेशा से कह रहा हूं कि सेक्युलरिज्म सिर्फ एक साइड से ही है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/