एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पिछले कुछ दिनों से सवालों के घेरे में खड़े हैं. उनके खिलाफ 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी (₹60 crore scam controversy) का केस दर्ज किया गया है. एक बिज़नेस मैन ने कपल पर आरोप लगाया है कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनसे ली गई बड़ी रकम का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए किया गया. हालांकि इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन इस धोखाधड़ी के आरोपों के बीच उन्होंने अपना पॉपुलर रेस्टोरेंट बास्टियन बंद (Shilpa Shetty's restaurant Bastian Bandra shuts down) करने का फैसला किया है.

शिल्पा शेट्टी ने मुंबई स्थित अपने आइकोनिक रेस्टोरेंट, बास्टियन बांद्रा (Bastian Bandra) को बंद करने का फैसला कर लिया है. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया है कि गुरुवार को इस रेस्टोरेंट का आखिरी दिन है. लोग अब इस फैसले को 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप से जोड़ रहे हैं.

शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "इस गुरुवार को एक युग का अंत हो रहा है, क्योंकि हम मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक बास्टियन बांद्रा को विदाई दे रहे हैं. एक ऐसी जगह जिसने हमें अनगिनत यादें, कभी न भूलने वाली रातें और ऐसे पल दिए, जिन्होंने शहर की नाइटलाइफ को एक शेप दिया, अब ये आखिरी पड़ाव पर है."

शिल्पा ने बताया कि इस लीजेंडरी जगह को सम्मान देने के लिए वे अपनी टीम के साथ एक खास शाम होस्ट कर रही हैं. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "'इस लेजेंड्री जगह को ऑनर देने के लिए, हम अपने सबसे करीबी पार्टनर के लिए एक बहुत ही स्पेशल इवनिंग का आयोजन कर रहे हैं - एक ऐसी रात जो नॉस्टैल्जिया, एनर्जी और मैजिक से भरी होगी, जिसमें बास्टियन के लिए आखिरी बार सब कुछ मनाया जाएगा. हम जबकि बास्टियन बांद्रा को अलविदा कहते हैं, वहीं हमारा गुरुवार रात का ये रिचुअल आर्केन अफेयर अगले हफ्ते बास्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जो नए अनुभवों के साथ एक नए अध्याय में इस विरासत को आगे बढ़ाएगा."

ये न्यूज़ शिल्पा के फैंस और फॉलोवर्स के लिए चौका देने वाला है. वो शॉक्ड हैं कि शिल्पा ने अचानक ये फैसला क्यों लिया. कुछ लोग इसे 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों से भी जोड़कर देख रहे हैं. बता दें कि शिल्पा ने अपनी पोस्ट में कहीं भी रेस्टोरेंट बंद करने की वजह का जिक्र नहीं किया है.
