9 सितंबर को अक्षय कुमार का 58वा बर्थडे (Akshay Kumar 58th Birthday) हैं. अपने बर्थडे से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए अक्षय कुमार केरल के फेमस गुरुवायूर टेंपल पहुंचे. बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार, प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'हैवान' (Film Haiwan) की शूटिंग के लिए केरल (Kerala) में हैं. अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर अक्षय कुमार ट्रेडिशनल अटायर में केरल के फेमस गुरुवायूर टेंपल (Famous Guruvayur temple) पहुंचे.

बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार आजकल केरल की खूबसूरत वादियों में अपनी अगली फिल्म 'हैवान' की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग में व्यस्त होने के बाद भी जैसे ही अक्षय को समय मिला तो वे पहुंच गए केरल के फेमस गुरुवायूर टेंपल में.

अक्षय कुमार बीते सोमवार को ट्रेडिशनल अटायर 'मुंडू' में गुरुवायूर टेंपल पहुंचे. एक्टर के ट्रेडिशनल ड्रेस में मंदिर पहुंचने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर पहुंचे थे. एक्टर का हेलीकॉप्टर श्री कृष्णा कॉलेज में लैंड हुआ था. गुरुवायूर देवास्वयं बोर्ड के मेंबर्स ने अक्षय कुमार का वेलकम किया. फिर एक्टर उनके साथ मंदिर की तरफ रवाना हो गए.


मंदिर पहुंचने से पहले अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे का केक भी कट किया. फिर सब लोग मंदिर की तरफ रवाना हो गए.

मंदिर विजिट के दौरान अक्षय ने कुर्ता नहीं पहना हुआ था. और खुद को ट्रेडिशनल अंगवस्त्र से कवर किया हुआ था.

क्टर ने मंदिर में मिलने के लिए आए अपने फैंस और विजीटर्स का अभिवादन किया. पूजा-अर्चना के बाद अक्षय ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली.

