'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का खेल शुरू हो चुका है. सभी कंटेस्टेंट खेल में बने रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) को भी इन दिनों बिग बॉस सीजन 19 (Kunickaa Sadanand in BB 19) में देखा जा रहा है जहां उनका गेम साफ दिखाई दे रहा है. कुनिका ने आते ही खेल खेलना शुरू कर दिया है और लाइमलाइट में आ गई हैं.

वैसे कुनिका अपनी एक्टिंग के अलावा अपने बेबकीपन के लिए भी जानी जाती हैं. वो खुलकर अपने विचार रखती हैं और बिंदास बोलती हैं. पिछले दिनों उन्होंने कंगना रनौत के बारे में भी बिंदास बातें (Kunickaa Sadanand On Kangana Ranaut) की थीं और कहा था कि कंगना के मुंह से कभी भी कोई मीठी बात नहीं निकलती.

कुनिका सदानंद मेरी सहेली के पॉडकास्ट (Meri Saheli Podcast) में पहुंची थीं, जहां कंगना रनौत के बारे में सवाल पूछे जाने पर वो भड़कती नजर आई. जब कुनिका से पूछा गया कि इंडस्ट्री के लोग कंगना को पसंद क्यों नहीं करते हैं तो उन्होंने कहा, "उनका नेचर देखा है. उनके मुंह से कभी भी कोई मीठी बात नहीं निकलती. वो हमेशा नेगेटिव रहती हैं और बकवास ही करती हैं." कुनिका ने आगे कहा, "कंगना जिस थाली में खाती हैं, उसी थाली में छेद करती हैं. इंडस्ट्री ने ही उन्हें हीरोइन बनाया है. वो तो आउटसाइडर थी, लेकिन फिर फिल्मों में चांस मिला. शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान आउटसाइडर नहीं थे? सॉरी, लेकिन कंगना रनौत जब भी मुंह खोलती है तो हगती है."

कुनिका ने कंगना रनौत को लेकर आगे कहा कि कंगना को एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सब कुछ क्यों बनना है. "मुझे तो ये भी नहीं पता कि उन्हें फिल्मों के लिए फंडिंग कहां से मिलती है आपको मणिकर्णिका के लिए फंडिंग मिलती है फिर आप डायरेक्टर हायर करते हो और फिर उनके रोल काट देती हो, क्योंकि आप इनसिक्योर हो." हालांकि कुनिका ने एक्ट्रेस के तौर पर कंगना की तारीफ भी की और कहा कि वो चाहती हैं कि उनकी फिल्में हिट हों."

मेरी सहेली के इस पॉडकास्ट में उन्होंने नेपोटिज़्म (Kunickaa Sadanand On nepotism) पर भी बात की और कहा कि नेपोटिज़्म बकवास है. उन्होंने कहा, अगर नेपोटिज़्म आपको फ़िल्म इंडस्ट्री में दिखता है तो लॉयर के ऑफिस में क्यों नहीं दिखता, बनिए की दुकान पर क्यों नहीं दिखता, डॉक्टर के यहां क्यों नहीं दिखता. उन्होंने कहा नेपोटिज़्म बकवास है.

इस बीच बिग बॉस में कुनिका अच्छा गेम खेल रही हैं. वो शो की शुरुआत से ही सुर्खियों में आ गई हैं और ट्रेंड करने लगी हैं.
पूरा पॉडकास्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें