काजोल ने फ़िल्म दुश्मन में डबल रोल किया था जिसमें एक रोल के लिए उन्हें छोटे बाल यानी बॉय कट रखने थे. काजोल उसमें खूब जमी थीं और बहुत स्मार्ट लगी थीं. इसके अलावा फ़िल्म कुछ कुछ होता है में भी काजोल का टॉम बॉय लुक था जिसके लिए उन्होंने छोटे बालों का लुक अपनाया था और यह हेयर स्टाइल बेहद पॉप्यूलर भी हुआ था.
प्रीति ज़िंटा ने लक्ष्य में एक पत्रकार का रोल किया था जिसके लिए उन्होंने बॉय कट हेयर स्टाइल रखा था. इसमें भी वो बेहद प्यारी लगी थीं और लोगों ने उन्हें इस लुक में भी बहुत प्यार दिया.
कंगना क्या नहीं कर सकती? इस धाकड़ लड़की ने काफ़ी पंगे लिए हैं और तनु वेड्स मनु २ में भी उन्होंने हरियाणा की धाकड़ लड़की का रोल निभाया, जो बॉय कट और स्पोर्टी लुक में रहती है. डबल रोल था इसमें कंगना का और उन्होंने इस चुनौती भरे रोल के साथ बहुत अच्छी तरह न्याय किया था.
तब्बू जैसी एक्ट्रेस क्या कुछ नहीं कर सकती. बेहद टैलेंटेड तब्बू ने भी अपने रोल के लिए अपने पारंपरिक और लंबे बालों के लुक को बदलने से परहेज़ नहीं किया. फ़िल्म हु तू तू में वो बॉय कट में नज़र आई.
अनुष्का शर्मा जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही बोल्ड हैं और नए रोल्स व चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को करने से पीछे नहीं हटतीं. अनुष्का को पीके में बॉय कट हेयर स्टाइल में देखा गया और इस लुक में वो कमाल की लगी.
परिणीती चोपड़ा ने हमेशा अपने रोल के साथ न्याय किया है और वो हमेशा ही प्यारी लगी हैं. फ़िल्म हंसी तो फंसी में वो बॉय कट में नज़र आई और खूब जंची.
ट्विंकल खन्ना फ़िल्म बादशाह में बॉय कट में दिखीं और उनका लुक इस हेयर स्टाइल में बेहद खूबसूरत लगा. सब उन्हें देख कर हैरान रह गए थे क्योंकि वो लग ही इतनी प्यारी रही थीं और वैसे भी इस समय किसी ने इस तरह के हेयर स्टाइल की उम्मीद भी नहीं की थी. ये काफ़ी चुनौतीपूर्ण था कि उस दौर में कोई एक्ट्रेस ऐसे हेयर स्टाइल में नज़र आए।
प्रियंका चोपड़ा भला कहां चुनौतियों से घबराती हैं. फ़िल्म बर्फी में उन्होंने ना सिर्फ़ छोटे बाल रखे बल्कि उन्होंने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई जो ऑटिस्टिक है. प्रियंका ने बहुत ही शानदार अभिनय किया था और उनका पूरा लुक इस रोल को जस्टिफाई कर रहा था.
उर्मिला मातोंडकर भी बेहद उम्दा अदाकारा थीं और अपने हर रोल को शिद्दत से निभाती थीं. उन्होंने कई फ़िल्मों में छोटे बाल रखे हैं और कई में वो मानसिक रोगी की भूमिकाओं में भी नज़र आई हैं. फ़िल्म भूत में भी वो छोटे बालों में नज़र आई.
पूजा भट्ट ने भले ही कम फ़िल्में कीं लेकिन उनका हुनर हर फ़िल्म में निखरकर आया और साबित भी हुआ. ऐसी ही एक फ़िल्म थी फिर तेरी कहानी याद आई, जिसमें वो बॉय कट में भी नज़र आई और काफ़ी खूबसूरत भी लगी. माना जाता है कि महेश भट्ट ने यह फ़िल्म अपनी और परवीन बाबी की लव स्टोरी पर बनाई थी. पूजा ने इसमें परवीन की भूमिका निभाई थी जो स्किजोफ़्रेनिया से ग्रसित है.