Close

10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं, मां ने ऐसे दिखाई इन्हें सफलता की राह (10 Bollywood Actress Gives Credit For Her Success To Her Mother)

मां हमारी पहली टीचर होती है और ज़िंदगी के हर सुख-दुःख में हमारे साथ खड़ी होती है. बॉलीवुड की ये 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं और ये मानती हैं आज ये अभिनेत्रियां जहां तक भी पहुंची हैं, उसमें इनकी मां का बहुत बड़ा रोल है. इन 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियों की पावर मॉम्स ने ऐसे दिखाई इन्हें सफलता की राह.  

Bollywood Actress Mothers

1) ऐश्वर्या राय – वृंदा राय
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय और उनकी मां की बॉन्डिंग जगजाहिर है. ऐश्वर्या राय की मां हमेशा एक मजबूत पिलर की तरह अपनी बेटी के साथ खड़ी रहती हैं. इसी तरह ऐश्वर्या राय भी अपनी मां को हमेशा स्पेशल फील कराती हैं. ऐश्वर्या राय आज जहां भी हैं, इसमें उनकी मां की मेहनत का ख़ास योगदान है और ये बात ऐश्वर्या राय कई पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बोल चुकी हैं.

Aishwarya Rai - Vrinda Rai

2) सुष्मिता सेन – सुभ्रा सेन
भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं. सुष्मिता सेन की मां सुभ्रा सेन ने अपनी 18 साल की बेटी को इतना काबिल बनाया कि वो इतनी छोटी उम्र में मिस यूनिवर्स बन गई. सुभ्रा सेन ने कदम-कदम अपनी बेटी का साथ दिया और उसे काबिल बनाया.

Sushmita Sen - Subhra Sen

3) प्रियंका चोपड़ा – मधु चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की मां उनका और उनके काम दोनों का ख्याल रखती हैं. प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस में उनकी पूरा हाथ बंटाती हैं. आज प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धूम मचा रही हैं, लेकिन प्रियंका को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है.

यह भी पढ़ें: ये 8 बॉलीवुड फिल्में देखकर आप कभी बोर नहीं होंगे (8 Bollywood Movies That You Won’t Get Bored Watching)

Priyanka Chopra - Madhu Chopra

4) शिल्पा शेट्टी – सुनंदा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और उनकी मान सुनंदा शेट्टी को आपने अक्सर कई इवेंट्स में साथ देखा होगा. शिल्पा शेट्टी की मां न सिर्फ शिल्पा के करियर में हमेशा उनके साथ खड़ी रही, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को मैनेज करने में भी उनका बहुत योगदान है.

Shilpa Shetty - Sunanda Shetty

5) सारा अली खान – अमृता सिंह
सारा अली खान की मां अमृता सिंह हमेशा अपनी बेटी के साथ खड़ी रहती हैं और उन्हें हमेशा सपोर्ट करती हैं. सारा अली खान ये मानती हैं कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, उन्हें वहां तक पहुंचाने में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है.

Sara Ali Khan - Amrita Singh

6) करीना और करिश्मा – बबीता कपूर
करीना और करिश्मा दोनों अपनी मां बबीता कपूर के बहुत करीब हैं और ये दोनों बहनें मानती हैं कि आज वो जहां भी हैं, उसमें उनकी मां का सबसे बड़ा योगदान है. बबीता कपूर अपनी दोनों बेटियों के सुख-दुःख में हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं. 

यह भी पढ़ें: जूही चावला ने क्यों छुपाई थी अपनी शादी की बात? जानें जूही के जीवन के अनकहे राज़ (Unknown Facts About Bollywood Actress Juhi Chawla)

Kareena and Karisma - Babita Kapoor

7) दीपिका पादुकोण – उज्ज्वला पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने के साथ-साथ दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन बेटी, बहन और बीवी की ज़िम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं. दीपिका पादुकोण की इन खूबियों के पीछे उनकी मां के दिए संस्कार और सीख है. दीपिका पादुकोण की मां उज्ज्वला पादुकोण ने अपनी बेटी की बहुत अच्छी परवरिश की है. दीपिका पादुकोण की मां ने उन्हें सिखाया- बहुत मेहनत करो, खुद पर भरोसा रखो, आत्मनिर्भर बनो, हमेशा अपने दिल की सुनो, असफलता से डरो नहीं उससे सीख लेकर आगे बढ़ो.

Deepika Padukone - Ujjwala Padukone

8) सोनाक्षी सिन्हा – पूनम सिन्हा
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की अपनी मां पूनम सिन्हा के साथ बहुत प्यारी बॉन्डिंग है. दोनों का आपसी प्यार सभी को बखूबी नज़र आता है. सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा जहां बेटी की हर ज़रूरत का ख्याल रखती हैं, वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मां के लिए जमकर चुनाव प्रचार भी किया था. सोनाक्षी सिन्हा और पूनम सिन्हा को बॉलीवुड की क्यूट मदर-डॉटर जोड़ी कहा जाता है.

Sonakshi Sinha - Poonam Sinha

9) आलिया भट्ट – सोनी राजदान
आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान की कार्बन कॉपी हैं और सोनी राजदान अपनी बेटी आलिया भट्ट की कामयाबी से बहुत खुश हैं. बता दें कि आलिया भट्ट ने बहुत छोटी उम्र में काम शुरू किया और बहुत जल्दी ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.

यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, ये हैं बॉलीवुड के दिलफेंक आशिक, एक की तो 10 से ज्यादा गर्लफ्रेंड हैं (Stories Of Bollywood Lover Boys)

Alia Bhatt - Soni Razdan

10) काजोल – तनुजा
काजोल की मां तनुजा ने ही उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. काजोल को लगता था कि वो एक्टिंग के लिए नहीं बनी हैं, लेकिन उनकी मां को उन पर पूरा भरोसा था और उनके इस भरोसे ने ही काजोल को इतना कामयाब बनाया है.

Kajol - Tanuja

Share this article