Close

रॉयल परिवार से रिश्ता रखते हैं बॉलीवुड के ये 10 सेलिब्रिटीज़ (10 Bollywood Celebrities Who Belong To Royal Families)

बॉलीवुड की मायावी दुनिया हमारे लिए किसी स्वप्नलोक से कम नहीं है, क्योंकि हमें पता है कि जो एक बार कैमरे पर नज़र आ गया, वो हमेशा के लिए अमर हो जाता है. भले ही वो इस दुनिया में रहे या न रहे, उसकी फ़िल्में दर्शकों के बीच उसे हमेशा बनाये रखती हैं. अपनी इसी पहचान को पाने के लिये आम तो आम कई ख़ास लोग भी बॉलीवुड में खींचे चले आये. आज यहां हम बॉलीवुड के ऐसे सेलिब्रिटीज़ के बारे में बता रहे हैं, जो रॉयल परिवार से रिश्ता रखते हैं. कोई राजकुमारी, तो कोई नवाब, तो कोई किसी बड़े वंश का वंशज. आइये जानें कौन हैं वो सेलेब्स.

  1. अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)
Aditi Rao Hydari

ख़ूबसूरत और ग्रेसफुल अदिति राव हैदरी को देखकर यकीं हो जाता है कि वो किसी रजवाड़े खानदान से हैं. उनका रहन सहन और जीने का सलीका बेहद आकर्षक है. अदिति राव हैदरी दो रॉयल परिवारों से रिश्ता रखती हैं. वो मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी, जो पहले हैदराबाद के प्रधानमंत्री और असम के पूर्व गवर्नर के भतीजी की पोती हैं. इसके अलावा हैदरी के दादा राजा जे रामेश्वर राव थे, जो वानापार्थी (कोलोनियल भारत का अंग जो आज तेलंगाना का महबूबनगर है) का प्रशासन संभालते थे. अदिति ने 2007 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी भरतनाट्यम नृत्य में भी पारंगत हैं.

2. किरण राव (Kiran Rao)

Kiran Rao

आमिर खान की पत्नी किरण राव जो कि डायरेक्टर हैं, वो भी रॉयल परिवार से रिश्ता रखती हैं. वो वानापार्थी के राजा जे रामेश्वर राव के परिवार से हैं. उनके दादा वानापार्थी (कोलोनियल भारत का अंग जो आज तेलंगाना का महबूबनगर है) के राजा थे. आपको बता दें कि किरण राव और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ममेरी बहनें हैं.

3. भाग्यश्री (Bhagyashree)

Bhagyashree

मैंने प्यार किया फिल्म से सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली भाग्यश्री दरअसल एक राजकुमारी हैं. मैंने प्यार किया में अपनी मासूम अदाकारी से सबका दिल जीतनेवाली भाग्यश्री रॉयल परिवार से हैं. जी हां, उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली, महाराष्ट्र के राजा हैं.

4. सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge)

Sagarika Ghatge

चक दे इंडिया की प्रीति सबरवाल सागरिका घाटगे की बॉलीवुड एंट्री शाहरुख़ की इसी फिल्म के साथ हुई. आज भी सब उन्हें चक दे गर्ल के नाम से जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वो सचमुच नेशनल लेवल हॉकी प्लेयर हैं. सागरिका कोल्हापुर के शाहू महाराज के परिवार से रिश्ता रखती हैं. उनके पिता कागल के शाही परिवार से हैं, जबकि उनकी दादी इंदौर के तुकोजीराव होलकर III की बेटी हैं.

5. सैफ अली खान और सोहा अली खान (Saif Ali Khan and Soha Ali Khan)

Saif Ali Khan and Soha Ali Khan

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान दोनों की मशहूर पटौदी खानदान से हैं. रॉयल परिवार की परवरिश सैफ और सोहा के व्यवहार और रहन सहन में साफ़ नज़र आती है. सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी इस पटौदी खानदान के आखिरी पटौदी थे, इसके बाद भारत सरकार ने यह टाइटल रद्द कर दिया. राजवाड़ा परंपरा को ख़त्म करने से पहले मंसूर अली खान पटौदी 1952 से 1971 तक पटौदी नवाब थे. इसके बाद उन्होंने यह टाइटल सैफ अली खान को दे दिया था. इस तरह सैफ अली खान पटौदी के 10वें नवाब हैं.

6. मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)

Manisha Koirala

बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी रॉयल परिवार से हैं. नेपाल में जन्मी और पली बढ़ी मनीषा कोइराला के परिवार वाले न सिर्फ़ रॉयल हैं, बल्कि उनके दादा और दो चाचा देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. मनीषा कोइराला के पिता भी राजनेता हैं और पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ख़ामोशी की यह ख़ूबसूरत अदाकारा शाही घराने से ताल्लुक रखती है.

7. इरफ़ान ख़ान (Irrfan Khan)

Irrfan Khan

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर इरफ़ान खान जिन्हें हाल ही हमने खो दिया, वो भी रॉयल परिवार से ताल्लुक रखते थे. खामोश अदाकारी की बेहतरीन मिशाल इरफ़ान खान जन्म जयपुर के टोंक में बतौर साहबज़ादे इरफ़ान अली खान के रूप में हुआ था. इरफ़ान खान के पिता बहुत बड़े ज़मींदार थे, जिनका शाही परिवार से ताल्लुक था, जबकि उनकी मां टोंक हाकिम परिवार से थीं.

8. परवीन बाबी (Parveen Babi)

Parveen Babi

अपनी ख़ूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी भी शाही परिवार से रिश्ता रखती थीं. बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करनेवाली परवीन बाबी की जोड़ी बिग बी के साथ ज़्यादा पसंद की जाती थी. बिग बी और परवीन बाबी को आप बहुत सी फिल्मों में साथ देखेंगे. वह जूनागढ़ के बाबी वंश से सम्बंधित थीं, जो गुजरात के ऐतिहासिक पठान कम्युनिटी से थे.

9. सोनल चौहान (Sonal Chauhan)

Sonal Chauhan

मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाकर जन्नत फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली सोनल चौहान भी रजवाड़े खानदान से रिश्ता रखती हैं. बेहद ख़ूबसूरत और दिलकश अदाकारा सोनल चौहान ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी हैं. उन्होंने 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म भी रह चुकी हैं. सोनल चौहान का जन्म राजपूत परिवार में हुआ है, जिनका संबंध देश के शाही राजपूत वंशजों से हैं.

10. रिया सेन और रायमा सेन (Riya Sen Raima Sen)

Riya Sen Raima Sen

रिया सेन और रायमा सेन दोनों ही मशहूर भारतीय अभिनेत्री मुन मुन सेन की बेटियां हैं. रिया और रायमा सेन के ननिहाल का परिवार जहां पूरी तरह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित है, वहीं उनके पिता का परिवार त्रिपुरा के शाही परिवार से रिश्ता रखता है. उनकी दादी ईला देवी कूचबिहार की राजकुमारी और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स की वो बेटियां, जिन्होंने एक्टिंग की बजाय चुनी अपनी अलग राह (Famous Bollywood Star Daughters Who Did Not Choose Acting As Their Career)

Share this article