Link Copied
मुंबई के फेमस लोगों के 10 सबसे महंगे घर (10 Most Expensive Houses of Famous People In Mumbai)
कहते हैं मुंबई सपनों की नगरी है. इस खूबसूरत शहर में बहुत से लोगों के ख्वाब पूरे होते हैं. फिल्मी सितारों से सजे शहर में कई मशहूर हस्तियों का आशियाना है. हम आपको कुछ ऐसे ही 10 मशहूर हस्तियों के महंगे घरों से रूबरू करा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के जूहू स्थित बंगले जलसा की कीमत 160 करोड़ के आस-पास है.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान का घर मुंबई के बांद्रा में स्थित है. उनके घर का नाम मन्नत है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके घर की कीमत 130 करोड़ रुपए है.
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कुछ साल पहले तक बांद्रा के सी-फेसिंग बिल्डिंग फ्रिडा में रहते थे. यहां आमिर किराए पर रहते थे. खबरों की मानें तो इस फ्लैट के एक महीने का किराया 10 लाख रुपए था. बाद में आमिर यहां से शिफ्ट हो गए.
रतन टाटा
इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा ने 2015 में मुंबई में एक शानदार प्रॉपर्टी खरीदी थी. रियल इ्स्टेट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस घर की कीमत 150 करोड़ के आस-पास है.
मुकेश अंबानी
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी मुंबई में 27 मंजली इमारत अंटिलिया में परिवार के साथ रहते हैं. इस इमारत में उनका निजि हैलीपैड भी है, खबरों की मानें तो इस घर को बनाने के लिए उन्होंने 12,000 करोड़ रुपए के आस-पास खर्च किया है.
अनिल अंबानी
मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी का घर मुंबई के पाली हिल इलाके में है. हालांकि यह अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घर की कीमत 5,000 करोड़ रुपए के आस-पास है.
आनंद पिरामल और ईशा पिरामल
आनंद पिरामल और ईशा पिरामल का घर गुलिटा उन्हें शादी में बतौर गिफ्ट मिला है. यह गिफ्ट आनंद के पैरेंट्स ने अपनी बहू को दिया है. इस पांच मंजिला इमारत की कीमत 450 करोड़ रुपए के आस-पास है. यह घर मुंबई के वर्ली में स्थित है.
राजेश खन्ना
रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना ने मुंबई में बंगलो 321.5 लाख में खरीदा था.
कुमार मंगलम बिरला
कुमार मंगलम बिरला के मुंबई स्थित सी फेसिंग बंगला जाटिया बंगले की कीमत 450 रुपए करोड़ के आस-पास है.
साइरस पूनावाला
पुणे के कारोबारी साइरस पूनावाला ने 2015 साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी स्थित लिंकन हाउस को 750 करोड रूपए में खरीदा था, मुंबई में जमीन-जायदाद का यह अब तक का सबसे बडा सौदा बताया जा रहा है, लिंकन हाउस नाम से प्रसिद्ध यह बंगला पहले अमेरिकी काउंसलेट के पास था.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के टॉप 10 एक्शन हीरोज़ (Top 10 Action Heroes Of Bollywood)