Close

१२ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिन्होंने निभाई ख़तरनाक खलनायिकाओं की भूमिका (12 Bollywood Actresses who Played Villains Role)

हिंदी फिल्मों में खलनायक की मौज़ूदगी फिल्म का सस्पेंस बढ़ा देती है. रोमांस हो, एक्शन हो या फिर कोई थ्रिलर मूवी खलनायक के बिना वह अधूरी होती है.लेकिन अब वो दिन बीत चुके हैं, जब फिल्मों में पुरुष खलनायक राज किया करते थे. आज बॉलीवुड की गॉर्जियस और हॉट अभिनेत्रियां फिल्मों में नेगेटिव रोल निभा रही हैं. फिर चाह कामुकता से पूर्ण प्रियंका चोपड़ा हो या फिर बोल्ड काजोल। हम यहां पर बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन विलन की भूमिका निभाई है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra

इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अपने करियर के शुरूआती दौर में फिल्म  ऐतराज़ में खलनायिका की भूमिक निभाकर बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी. इस फिल्म में प्रियंका ने कामुक, बोल्ड और पावरफुल बॉस की भूमिका निभाई है. खलनायिका के इस रोल के लिए उन्हें कई पुरूस्कार भी मिले. वैसे तो प्रियंका ने अनेक तरह के रोल निभाए हैं, लेकिन आज भी खलनायिका कस यह किरदार बिलकुल फ्रेश लगता है, हमें नहीं लगता है कि प्रियंका के अलावा कोई और हीरोइन इस रोल को इतनी आसानी से निभा पाती थी.

कंगना  रनोट (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut

फिल्म मणिकर्णिका में मुख्य भूमिका निभाने वाली कंगना ने मूवी कृष ३ में फीमेल विलन का रोल निभाया है. अपने दमदार अभिनय से कंगना से द्दर्शकों का दिल जीतकर खूब वाहवाही लूटी.

तब्बू (Tabu)

Tabu

हाल ही में रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की अंधाधुन में  तब्बू ने चालाक कातिल की भूमिका निभाई है. फिल्म में तब्बू द्वारा अदा किए गए इस रोल को देखकर दर्शक हैरान रह गए. अपने बेजोड़ अभिनय से उन्होंने न केवल अपने किरदार के पूरी तरह न्याय किया, बल्कि फिल्म के मेन हीरो को भी कड़ी टक्कर दी है.

माही गिल (Mahi Gill)

Mahi Gill

मल्टी स्टारर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर में हॉट विलन का किरदार निभानेवाली माहि गिल ने बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस रोल के लिए माहि को फिल्मफेयर अवार्ड से नोमित भी किया.

विद्या बालन (Vidya Balan)

Vidya Balan

विद्या बालन की ख़ासियत है कि वे ऑनस्क्रीन यानि परदे पर अलग-अलग तरह की भूमिका निभाती है. वह बॉलीवुड की देसी और हॉट खलनायिकाओं में से एक हैं. फिल्म इश्किया में विधवा औरत कृष्णा का निगेटिव रोल निभाकर अपने फैन्स का दिल जीत लिया.

ईशा गुप्ता (Esha Gupta)

Esha Gupta

फिल्म 'रुस्तम' में ईशा ने निगेटिव किरदार अदा कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

Bipasha Basu

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ज़िस्म (२००३) में बिपाशा बसु ने निगेटिव रोल अदा किया। इस रोल ने रातोंरात उन्हें स्टार बना दिया। इस रोल के लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले और फैंस का प्यार भी. इसके बाद बिपाशा ने फिल्म अजनबी में खलनायिका की भूमिका निभाई है, लेकिन जिस्म की तरह दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतर पाई. हालांकि इन भूमिकाओं  के बाद बिपाशा ने राज़ ३ में भी हॉट विलन का रोल निभाया है.

काजोल (Kajol)

Kajol

१९९७ में आई फिल्म गुप्त में काजोल ने साइकोपेथिक किलर का रोल निभाया। अपने सशक्त अभिनय से काजोल ने फिल्म के हीरो को कड़ी टक्कर दी है. अपने सशक्त अभिनय से फिल्म के अंत दर्शकों को बांधे रखा है.

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)

Urmila Matondkar

राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म कौन (१९९९)  में मनोरोगी और २००१ में आई प्यार तूने क्या किया में उर्मिला मातोंडकर ने प्यार में पागल लड़की का रोल निभाया है. इन भूमिकाओं में उर्मिला को देखकर दर्शकों ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली.

अमृता सिंह (Amrita Singh)

Amrita Singh

फिल्म कलयुग से बॉलीवुड में फिर से वापसी करके अमृता सिंह ने सबको चौंका दिया. इस फिल्म में सैफ की एक्स-वाइफ में पोर्न बैरन का रोल अदा  किया है, जो कि  बहुत ही स्ट्रांग, बोल्ड और खूंखार होती है. अमृता द्वारा प्ले किया गया पावरफुल बिज़नेसवुमन का रोल आज भी ऑडियंस के जेहन में है. 

रेखा (Rekha)

Rekha

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने भी 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में खलनायिका की भूमिका निभाई है, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए.

कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma)

Konkona Sen Sharma


हॉरर फिल्म ‘एक थी डायन’ से कोंकणा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में कोंकणा ने एक डायन के रोल को निभाया है. उनके किरदार को देखकर दर्शक भी डर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहती हैं इन एक्टर्स की पत्नियां (Wives Of 9 Bollywood Actor Who Stay Away From Limelight)

Share this article