Close

13 स्मार्ट किचन ट्रिक्स, जो रोज़मर्रा की लाइफ में काम आएंगे (13 Smart Kitchen Tricks)

Smart Kitchen Tricks 1. किचन में रोज़ाना इस्तेमाल होनेवाले सामान को होल सेल में खरीद कर रखें. Kitchen Tricks 2. अंडों को फ्रिज के दरवाज़े के ऊपरी तरफ़ पर बने डिज़ाइन में स्टोर करने की बजाय उन्हें कार्टन्स या बैग में रखें, इससे अंडे अधिक दिनों तक ताज़ा रहते हैं, लेकिन इन्हें 3 हफ़्ते के भीतर खत्म कर दें. 3. मीट, चिकन, चिकन, चॉप्स, फिश आदि को अच्छी तरह साफ़ करके धो लें. फिर कंटेनर में डालकर फ्रिज में रखें. इन्हें प्लास्टिक बैग में न रखें. वरना ये ख़राब हो जाएंगे और इन्हें 3 दिन के अंदर उपयोग में लाएं. Smart Kitchen Tricks   4. अतिरिक्त नमी से सब्ज़ियों ख़राब हो जाती है, इसलिए इन्हें स्टोर करते समय धोएं नहीं, यदि ज़रूरत हो, तो धोकर-पोंछकर सुखा लें. 5. हरे पत्तेदार सब्ज़ियों को साफ़ करके अच्छी तरह सुखाकर अखबार में रोल करके रखें. फिर इसे प्लास्टिक बैग में डालकर फ्रिज में रखें. इससे हरी सब्ज़ी लंबे समय तक ताज़ी रहती हैं. 6. इसी तरह से अन्य सब्ज़ियों को प्लास्टिक बैग में भरकर फ्रिज में स्टोर करें. प्लास्टिक बैग में नमी के कारण सब्ज़ियां फ्रेश रहती है. और भी पढ़ें: वेस्ट फूड्स को उपयोग करने के 8 दिलचस्प तरी़के (8 Interesting Ways To Use Food Waste 7. थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल पर फ्रिज को चेक करती रहें और ख़राब हो रही सब्ज़ियों व फलों को निकाल लें. वरना इनके कारण दूसरी सब्ज़ियां व फल भी खराब हो जाएंगे. 8. सख्त चीज़ों को फ्रिज में 2 महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है, जबकि नरम चीज़ों को 5-7 दिनों के अंदर इस्तेमाल करें. इन्हें फ्रिजर में रखें. Smart Kitchen Ideas 9. सॉफ्ट व पके हुए फल, जैसे- स्ट्रॉबेरी, कीवी, चेरी आदि को डीप फ्रीजर में रखें. 10. फ्रिज में रखी जानेवाली बोतलों के ढक्कन अच्छी तरह से बंद करें, ताकि अंदर रखी हुई चीज़ें ख़राब न हो. 11. वॉटर कुलर या वॉटर डिसपेंसर अलग से रखें, ताकि फ्रिज बार-बार न खोलना पड़े. बार-बार खोलने से गरम हवा फ्रिज में चली जाती है और खाद्य पदार्थों के ख़राब होने का डर होता है. 12. फ्रिज में रखें खाद्य पदार्थों के जार पर लेबल लगाएं, ताकि इन्हें ढूंढते समय फ्रिज का दरवाज़ा अधिक समय तक न खुला न रखना पड़े. 13. खाना बनाने से पहले ही फ्रिज से निकाली जानेवाली चीज़ों के बारे में सोच लें और 1 बार में ही सारा सामान निकाल लें. फ्रिज को बार-बार न खोलें. और भी पढ़ें: नॉनस्टिक कुकवेयर का इस्तेमाल करने से पहले… (Using And Caring For Nonstick Cookware)  

- देवांश शर्मा

Share this article