Close

नॉनस्टिक कुकवेयर का इस्तेमाल करने से पहले… (Using And Caring For Nonstick Cookware)

Nonstick Cookware आजकल किचन (Kitchen) में एल्युमिनियम और लोहे के बर्तनों की जगह नॉनस्टिक कुकवेयर (Nonstick Cookware) ने ले ली है. नॉनस्टिक कुकवेयर आज न केवल किचन की ज़रूरत बन गए हैं, बल्कि महिलाओं की भी पहली पसंद है. इसलिए इनका सही रख-रखाव भी बेहद ज़रूरी है. यदि इन कुुकवेयर की सही तरह से देखभाल न की जाए, तो ये हमें बीमार भी बना सकते हैं. हम यहां पर कुछ ऐसी उपयोगी बातें बता रहें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने नॉनस्टिक कुकवेयर की केयर अच्छी तरह से कर सकते हैं. 1. नॉनस्टिक बर्तन में खाना बनाते समय आंच हमेशा धीमी रखें. 2. नॉनस्टिक बर्तन में खाना पकाते समय स्टील की करछी की बजाय लकड़ी के पलटे (स्पैटुला) का प्रयोग करें. नॉनस्टिक पैन में केमिकल कोटिंग होती है, जो स्टील की करछी से चलाने पर निकल जाती है. 3. नॉनस्टिक बर्तन में खाना पकाने के बाद उसे तुरंत पानी में भिगो दें, ताकि बर्तन सूखने न पाए, क्योंकि सूखे बर्तन को धोते समय ़ज़्यादा रगड़ने से नॉन स्टिक की कोटिंग निकलने का डर रहता है. 4. इन बर्तनों को सिंक के रखने की बजाय तुरंत धोकर निकाल दें. इससे बर्तनों की कोटिंग निकलने का डर रहता है. 5. इन बर्तनों को साफ़ करने के लिए लिक्विड डिटर्जेन्ट और नायलॉन स्क्रबर का प्रयोग करें. और भी पढ़ें: 18 क्रॉकरी केयर टिप्स (18 Crockery Care Tips) 6. धोने के बाद बर्तनों को साफ़ कपड़े से पोंछकर रखें. 7. या फिर इन्हें खुली जगह पर रखकर तुरंत सुखा दें. ज़्यादा देर तक गीले रहने से इसमें पानी के धब्बे पड़ने का डर रहता है. 8. नॉनस्टिक कुकवेयर को डिशवॉशर में कभी साफ़ न करें. डिशवॉशर की हीट से नॉन स्टिक की कोटिंग निकलने का डर रहता है. Nonstick Cookware 9. खाने बनाते समय नॉनस्टिक पैन को आंच पर ज़्यादा देर तक गरम न करें. पैन को गरम करने पर जो फ्यूम निकलता है, वो सेहत के लिए हानिकारक होता है. Nonstick Cookware 10. नॉनस्टिक पैन में इस्तेमाल होनेवाली चीज़ें- स्पैटुला, लकड़ी का चकला-बेलन आदि को तुरंत धोकर सुखा लें. पानी में बहुत देर रखने से इनके ख़राब होने का डर होता है. 11. खाना बनाते समय यदि इनपर कोई स्पैटुला और चकला-बेसन पर कोई चीज़ चिपक हो गई हो, तो उसे किसी नुकीली चीज़ (चाकू आदि) से न निकालें. ऐसा करने से कोटिंग निकल सकती है. और भी पढ़ें: वर्किंग महिलाओं के लिए टॉप 10 कुकिंग ट्रिक्स (Top 10 Cooking Tricks For Working Women)  

 - देवांश शर्मा

Share this article