बॉलीवुड में ऐसा कई बार हुआ है कि जब स्टार्स शूटिंग के दौरान रियल लाइफ में भी बुरी तरह घायल हो गए है और कई बार तो हादसा इतना बड़ा हो गया है कि उनकी जान भी जाते-जाते बची है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के सबसे फिटेस्ट एक्टर अक्षय मार्शल आर्ट एक्सपर्ट भी हैं. और ये तो सभी जानते हैं कि अक्षय ज़्यादातर अपने सभी स्टंट्स सीन खुद ही करते हैं और ये कई बार उनके लिए रिस्की भी साबित हो चुका है. फ़िल्म ‘राउडी राठौर’ के दौरान तो अक्षय घायल भी हो गए थे. उनको कन्धे पर चोट आई थी. लेकिन चोट लगने के बाद भी अक्षय ने शूटिंग नहीं रोकी थी. इसके अलावा अक्षय फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के समय भी एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे. एक सीन में अक्षय कुमार फायर रिंग के बीच से कूदने वाला स्टंट परफॉर्म कर रहे थे. इस सीन की शूटिंग के समय अक्षय आग की चपेट में आ गए. हालांकि सेट पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम मौजूद थे, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया.
सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'राबता' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. एक खतरनाक स्टंट करते समय सुशांत को दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. दरअसल, उस सीन की शूटिंग के समय जोरदार बारिश होने लगी और सुशांत का पैर फिसल गया था, जिससे उनके घुटने में चोट आ गई थी.
सलमान खान
दबंग सलमान खान की हर फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलता है. इस एक्शन के चक्कर में सलमान भी कई बार घायल हो चुके हैं. एक बड़ा हादसा यो फिल्म 'तेरे नाम' के सेट पर हुआ था. एक सीन में सलमान खान को रेलवे ट्रैक पर चलना था, लेकिन उनके एक को-एक्टर को लगा कि ट्रेन अचानक सामने आ गई है और उसने सलमान खान की जान बचाने के लिए उन्हें धक्का दे दिया, जिस वजह से सलमान खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके अलावा सलमान फिल्म ‘वांटेड’ के एक एक्शन सीन को करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सीधा हॉस्पिटल ले जाया गया था. इस वजह से फिल्म की शूट भी रोक दी गई थी.
कंगना रनौत
कंगना रनौत को फ़िल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग के दौरान चोट लगी है, चोट इतनी गहरी थी कि कंगना को पूरे 15 टांके लगे थे और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा था. उन्हें यह चोट तलवारबाज़ी का सीन पिक्चराइज करते हुए आयी थी.
शाहरुख खान
शाहरुख फ़िल्म 'हैपी न्यू इयर' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. दरअसल फ़िल्म की शूटिंग एक बड़े होटल में हो रही थी. शूटिंग के दौरान एक कांच का दरवाजा शाहरुख़ पर गिर गया, जिसके बाद शाहरुख़ को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. हालांकि, यह ज़ख्म उतना गहरा नहीं था. इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन को भी हाथों में चोट लग गई थी.
रणवीर सिंह
बॉलीवुड के सुपर एनरजेटिक हीरो रणवीर सिंह शूटिंग के दौरान कई बार घायल हो चुके हैं. फ़िल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान उनके सिर में चोट आ गई थी. इससे पहले वो फ़िल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' और 'लूटेरा' की शूटिंग के दौरान भी रणवीर घायल हो चुके हैं.
ऋतिक रोशन
ऋतिक को बॉलीवुड का एक्शन हीरो भी कहा जाता है. ऋतिक को फिल्म 'कृष' के दौरान गंभीर चोट आई थी. इस फिल्म की शूटिंग करते समय ऋतिक पैर फिसलने की वजह से 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए थे. इसके अलावा फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग के दौरान उनके सिर पर एक ब्लड क्लॉट हो गया था, जिस वजह से उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी थी. ऋतिक 'मोहनजोदारो' की शूटिंग के दौरान भी घायल हो चुके हैं.
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम भी शूटिंग के दौरान बाल-बाल बच चुके हैं. दरअसल फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के क्लाइमेक्स की शूटिंग चल रही थी, जिसमें अनिल कपूर जॉन अब्राहम को गोली मारते हैं. गोली मारते समय जॉन अब्राहम और अनिल कपूर के बीच15 फीट से भी कम फासला था, जिस वजह से ब्लैंक बुलेट जॉन अब्राहम के गर्दन पर जाकर लगी थी और जॉन बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके अलावा फिल्म ‘फ़ोर्स 2’ के एक स्टंट के दौरान जॉन के घुटने में चोट लग गई थी. इस कारण उन्हें घुटने का ऑपरेशन तक कराना पड़ गया था.
अमिताभ बच्चन
फ़िल्म 'कूली' की शूटिंग का वह वाकया बॉलीवुड कभी नहीं भूल सकता, जब फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को इतनी गहरी चोट लग गई थी कि उन्हें लंबे समय तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था और आज भी कहा जाता है कि उन्हें दूसरी जिंदगी मिली थी. दरअसल 'कुली' का एक एक्शन सीन था, जिसमें कलाकार पुनीत, अमिताभ बच्चन के मामा को मारते हैं, तभी अमिताभ को बचाने के लिए मैदान में कूद पड़ते हैं. इस सीन को करने के दौरान पुनित का घूसा अमिताभ के मुंह पर लगा और वह जमीन पर गिर पड़े. पास में रखा टेबल का कोना उनकी पेट में बुरी तरह चुभ गया. पहले किसी को ये अहसास नहीं हुआ कि अमिताभ को कोई गंभीर चोट आई है, लेकिन रात तक उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. डॉक्टर्स को बाद में अहसास हुआ कि मुक्के से उनकी अंतड़ियां फट गईं थीं. इसके बाद महीनों अमिताभ का इलाज चला और उनकी जान जाते जाते बची.
प्रियंका चोपड़ा
‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका बेहोश होकर गिर गई थीं. वे 6 घंटों तक बेहोश रही थीं. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसा काम के अधिक प्रेशर की वजह से हुआ था.
अर्जुन कपूर
फ़िल्म ‘गुंडे’ के लिए एक डांस सीन की शूटिंग के दौरान अर्जुन गिर गए थे, जिससे उनकी पीठ में सीरियस चोटें आई थी. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था.
सैफ अली खान
सैफ अली खान भी फिल्म फिल्म 'क्या कहना' की शूटिंग करते समय बुरी तरह से घायल हो चुके हैं. इस फिल्म की शूटिंग में बाइक एक्सीडेंट के दौरान सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा, जहां उनके पूरे शरीर पर कई टांके भी लगाने पड़े थे.
आमिर खान
ये तो सब जानते हैं कि मि. परफेक्शनिस्ट आमिर अपनी हर फिल्म के लिए बहुत मेहनत करते हैं. ‘दंगल’ फिल्म के लिए वो लगातार 40 दिनों तक शूटिंग करते रहे. अगले दिन वे सेट पर ही बेहोश होकर गिर गए थे. इस वजह से उनके कंधे में चोट आई थी. ओवर एक्सर्शन इसकी वजह बताई गई थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय ने साल 2004 में आई फिल्म 'खाकी' में नेगेटिव रोल से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म 'खाकी' की शूटिंग के दौरान ही एक बेकाबू जीप ने ऐश्वर्या को टक्कर मार दी थी और ऐश्वर्या राय झाड़ी में जाकर गिर गई थीं, जिस वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया गया था.
प्रिटी जिंटा
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा कॉन्सर्ट के दौरान बड़े हादसे का शिकार हो चुकी हैं. प्रिटी उस समय कोलंबो में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रही थीं. इस दौरान कॉन्सर्ट की फ्रंट रो में बम ब्लास्ट हो गया था. इस हादसे में प्रीटि जिंटा की जान जाते-जाते बची थी.