Close

19 फर्नीचर सिलेक्शन टिप्स (19 Furniture Selection Tips)

Furniture Selection Tips ख़ूबसूरत फर्नीचर (Furniture) न केवल घर का मेकओवर करते हैं, बल्कि घर की ख़ूबसूरती में भी चार चांद लगाते हैं. लेकिन ज़रूरी बात है कि फर्नीचर का सिलेक्शन किस तरह से किया जाए?, जो आपके घर की शोभा बढ़ाएं. आइए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Tips) बताते हैं, जो फर्नीचर सिलेक्शन (Furniture Selection) में आपकी मदद करेंगे. 1. फर्नीचर चुनने से पहले यह डिसाइड कर लें कि कि वो फर्नीचर कितनी जगह में और किस तरह रखना है. Furniture Selection Tips 2. इसके बाद अपने घर की साइज़ का ध्यान रखें, क्योंकि छोटे घर में बहुत बड़ेबड़े फर्नीचर कुछ ख़ास नहीं लगते, ठीक वैसे ही बड़े से कमरे में छोटा-सा फर्नीचर उसका लुक बिगाड़ देता है. 3. साइज़ समझने के बाद मटेरियल और बजट का निर्धारण करें. एक बजट के साथ फर्नीचर लेने जाएंगे, तो ज़्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. 4. कुछ भी ख़रीदने से पहले मार्केट में थोड़ी जांच-पड़ताल कर लें. आपको अच्छी डील मिल जाएगी. 5. फर्नीचर ख़रीदते समय कभी भी जल्दबाज़ी न करें, क्योंकि एक बार लिया हुआ फर्नीचर सालों चलता है, इसलिए थोड़ा सब्र रखें और सही फर्नीचर चुनें. 6. आजकल ऑनलाइन भी कई विकल्प हैं, आप यहां भी अपना मनपसंद फर्नीचर चुन सकते हैं. और भी पढ़ें: स्मार्ट सोफा सिलेक्शन आइडियाज़ (Smart Sofa Selection Ideas) 7. अगर ऑनलाइन ऑर्डन नहीं करना चाहते, तो अपने मनपसंद फर्नीचर का प्रिंट आउट लेकर मार्केट में वैसा ख़रीद सकते हैं या फर्नीचर वाले से कहकर वैसा मंगवा सकते हैं. 8. अपने स्मार्टफोन पर भी आप इंटीरियर या डेकोर का कोई अच्छा-सा ऐप डाउनलोड करके भी सही फर्नीचर चुन सकते हैं. Furniture Selection Ideas 9. फर्नीचर ख़रीदने से पहले यह भी तय कर लें कि आपको फर्नीचर किस मटेरियल का चाहिए, जैसे कि मेटालिक, वुडेन, प्लास्टिक-फाइबर या फिर लेदर कोटिंगवाले. 10. वुडेन फर्नीचर आपके घर के लुक को सॉफिस्टिकेटेड बना देता है, जिससे मेहमानों पर अच्छा इंप्रेशन पड़ता है. 11. वुडेन में हैवी व लाइट वेट दोनों ही तरह के फर्नीचर मार्केट में उपलब्ध हैं. आप अपनी पसंद व ज़रूरत के मुताबिक सिलेक्शन करें. 12. फर्नीचर ख़रीदने से पहले उसकी फिनिशिंग चेक करना ना भूलें, क्योंकि अगर फिनिशिंग अच्छी न रही, तो फर्नीचर जल्दी ख़राब हो जाएगा. 13. अपने घर को एक्सक्लूज़िव लुक देने के लिए फर्नीचर थोड़ा अलग स्टाइल का ख़रीदें. Furniture Ideas 14. अगर आपके घर की दीवारों और परदों का रंग हल्का है, तो डार्क शेड का फर्नीचर आपके घर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देगा. 15. अगर आप ट्रांस्फरेबल जॉब में हैं या किराए के घर में रहते हैं, तो लाइटवेट और ज़्यादातर फोल्डेबल फनीचर ख़रीदें, ताकि शिफ्टिंग के व़क्त परेशानी न हो. और भी पढ़ें: होम डेकोरः चेयर सिलेक्शन ट्रिक्स(Home Decor: Chair Selection Tricks) 16. अगर घर में बच्चे हैं, तो टेबल, बेड, कुर्सियां आदि ख़रीदते व़क्त ध्यान में रखें कि उसके कोने व किनारे नुकीले न हों. 17. साथ ही मटेरियल व कलर भी ऐसा हो, जिस पर तुरंत दाग़ के निशान न दिखाई दें और जिन्हें साफ़ करना बेहद आसान हो. 18. क्वालिटी से कभी भी समझौता न करें. 19.  अगर दीवारों को मैच करता हुआ सोफा सेट ख़रीदना है, तो ख़रीददारी के व़क्त पेंट का शेड काडर्र् लेकर जाएं, कलर चुनने में आसानी हो जाएगी.

Share this article