फिल्म स्टार्स से जुड़ी हर बात लोगों में चर्चा का विषय होती है. हर कोई उनकी लाइफस्टाइल, फैशन, ब्यूटी, फ़ूड हैबिट्स और उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहता है, इसीलिए आज हम उनकी ज़िन्दगी से जुड़ी एक ज़रूरी चीज़ वैनिटी वैन के बारे में आपको बता रहे हैं. आपको पता ही होगा की वैनिटी वैन शूटिंग के दौरान उनके घर का काम करती है. स्टार्स उसी में खाते-पीते, तैयार होते और सोते हैं. तभी तो वैनिटी वैन्स के अंदर का इंटीरियर स्टार्स की पसंद से बनाये जाते हैं. इनका इंटीरियर किसी 5 स्टार होटल के कमरे से कम नहीं होता, तो आइए आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के वैनिटी वैन की झलक दिखाते हैं.
बॉलीवुड में वैनिटी वैन की एंट्री
वैनिटी वैन पहले सिर्फ़ हॉलीवुड स्टार्स के पास होती थी, बॉलीवुड स्टार्स में यह कुछ ख़ास फेमस नहीं थी. सूत्रों को मानें तो बॉलीवुड में इसे लाने का श्रेय एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो को जाता है. 1991 में जब वो विदेश गयी थी, तब वैनिटी वैन से इतनी खुश हुईं कि अपने लिए भारत में इसे मंगा लिया. उसके बाद से ही इसका चलन शुरू हो गया. आज सभी बड़े सितारों के पास ख़ुद की वैनिटी वैन है. तो आइए देखते हैं, किसकी वैनिटी वैन कैसी दिखती है?
शाहरुख ख़ान(Shahrukh Khan Vanity Van)
जब बात हो सबसे महंगी और स्टाइलिश वैनिटी वैन की तो लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है, बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान का. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है. इसमें लिविंग एरिया के साथ, जिम, बेडरूम और रेस्टरूम की सुविधा है. इनकी वैनिटी 14 मीटर लंबी है.
ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan Vanity Van)
ऋतिक की वैनिटी में उनका टेक्नो प्यार साफ़ नज़र आता है. इनकी वैनिटी में 43 हिस्से हैं, एक ऑफिस और लाउंज, दूसरा बेडरूम और तीसरा वॉशरूम. इसमें लगी ब्लू लाइट्स किसी पार्टी में आने का फील देती हैं. पूरी वैन में ब्लैक एंड व्हाइट वुड और ग्लास का इंटीरियर है. इनके वैनिटी की लंबाई 12 मीटर है.
अजय देवगन(Ajay Devgan Vanity van)
अजय देवगन की वैनिटी वैन किसी स्पोर्ट्स कार जैसी दिखती है. उनके वैनिटी की सबसे खास बात है, जिम. इसमें खास तरह की वेट लिफ्टिंग मशीनें लगी हैं. सिंघम एक्टर को शूट के दौरान कई बार वर्कआउट के लिए जिम जाना पड़ता था, इसलिए उन्होंने वैनिटी में ही जिम बनवा लिया. जिम के अलावा इसमें ऑफिस, किचन, रेस्टरूम और आराम करने के लिए जगह बनी है.
आलिया भट्ट(Alia Bhatt Vanity van)
आलिया ख़ुद जितनी सुंदर हैं, उनकी वैनिटी भी उतनी ही सुन्दर है. उनके पर्सनालिटी की झलक उनके वैनिटी की सजावट में नज़र आती है. बॉलीवुड में सबसे कलरफुल और ख़ूबसूरत वैनिटी आलिया के पास है. लेटेस्ट टेक्नीक के साथ यह घर की तरह काफ़ी आरामदायक भी है.
सलमान ख़ान(Salman Khan Vanity Van)
बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश वैनिटी वैन सल्लू भाई जान की है. उनकी वैनिटी में घुसते ही आपको सलमान की एक बड़ी सी फोटो दिखाई देगी. इसमें एक रिहर्सल रूम भी है, जहां वो अपने सीन की रिहर्सल करते हैं. इसके अलावा इसमें एक मीटिंग रूम, बेडरूम और रेस्टरूम है. हैरानी की बात ये है कि इसमें एक पार्किंग एरिया भी है.
- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: रोज़ाना 200 गरीब परिवारों को खाना खिलानेवाली रकुल प्रीत सिंह के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें (Unknown Facts About Actress Rakul Preet Singh)