Close

टीवी के इन 5 सितारों ने कम उम्र में आत्महत्या कर दुनिया को कह दिया था अलविदा! प्यार, पैसा या शोहरत… आख़िर क्या थी वजह? (5 TV Stars Who Committed Suicide At A Very Young Age)

प्रत्यूषा बनर्जी: बालिका वधू की आनंदी घर घर की प्यारी थीं. उनका भोलापन और मासूमियत सबको इतनी भाई कि वो टेलीविज़न का एक जाना माना नाम बन गईं. प्रत्युषा फ़िल्मों में आना चाहती थीं, नाम कमाना चाहती थीं तो फिर आख़िर ऐसा क्या हुआ कि 24 साल की छोटी सी उम्र में उन्हें ज़िंदगी से इतनी नफ़रत हो गई कि घर में पंखे से लटककर उन्होंने खुद को ख़त्म करना सही क़दम लगा? प्रत्युषा की आत्महत्या की ख़बर ने सबको सकते में डाल दिया था. एक एप्रिल 2016 को जब टेलीविज़न पर इस ख़बर ने फ़्लैश किया तो किसी को यक़ीन नहीं हुआ. कहा गया कि वो अपने बॉयफ़्रेंड राहुल के साथ अनबन के चलते परेशान थीं. वहीं काम ना मिलना और क़र्ज़ के चलते पैसों की तंगी को भी उनकी आत्महत्या की वजह बताया गया.

Pratyusha Banerjee

सूत्रों से जो ख़बर सामने आई वो यही थी कि प्रत्युषा राहुल के किसी और को डेट करने से आहत थीं. दोनों में अनबन भी बढ़ती जा रही थी. प्रत्युषा दिन ब दिन चिड़चिड़ी होती जा रही थीं और यही बातें उनकी मौत की वजह बनी.

कुशल पंजाबी: कुशल की मौत की ख़बर भी कम आहत करनेवाली नहीं थी. कुशल टीवी का जानामाना नाम थे. वो अपनी ज़िंदादिली, हंसमुख स्वभाव और फ़िटनेस को लेके काफ़ी फ़ेमस थे और ऐसे में उनका आत्महत्या करना किसी सदमे से कम ना था.

Kushaal Punjabi

कुशल ने भी अपने घर में फांसी लगा ली थी और उनकी मौत के बाद किसी ने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर परेशान थे तो किसी ने कहा अपने करीयर को लेके वो डिप्रेशन में थे. उनकी पत्नी विदेशी हैं और वो भारत में नहीं रहतीं. उनका एक छोटा बेटा है जिसे कुशल बेहद प्यार करते थे और उसको मिस करते थे. बताया जाता है कि बेटे से ना मिल पाने का दर्द और शादी में अनबन ही कुशल की परेशानी की वजह थी, हलांकि कुशल ने अपने सूसाइड नोट में कीसी को भी अपनी मौत का ज़िम्मेदार नहीं बताया और दुनिया को अलविदा कह दिया.

नफीसा जोसेफ: मिस इंडिया, कामयाब मॉडल और बेहद ख़ूबसूरत... नफीसा को सब कुछ मिला था ज़िंदगी से लेकिन कुछ तो था जो बहुत अधूरा था, तभी तो मात्र 26 साल की उम्र में पंखे से लटककर अपनी ज़िंदगी का अंत कर लिया.

Nafisa Joseph

यहां भी मामला प्यार मोहब्बत का ही निकला. नफीसा के माता पिता ने बताया था कि दो हफ़्तों बाद ही नफीसा की शादी एक जाने माने बिज़नेसमैन से होनेवाली थी, लेकिन वो व्यक्ति शादी को टालना चाहता था. नफीसा को यह पता चाला था कि उसने अपनी पहली पत्नी से तलाक़ लिया ही नहीं. इन्हीं उलझनों के बीच बात इतनी बिगड़ी कि नफीसा ने अपनी जान ले ली.

सेजल शर्मा: दिल तो हैप्पी है जी की ऐक्ट्रेस सेजल ने भी छोटी सी उम्र में इतना कठोर कदम उठा लिया. सेजल के घर से जो सुसाइड नोट मिला उसमें निजी कारणों को आत्महत्या की वजह बताया गया था. जानकरों के अनुसार भी सेजल डिप्रेशन में थी.

sejal sharma

सेजल पहले मिडलिंग करती थीं और उन्होंने बड़े बड़े ब्रैंड्स और स्टार्स के साथ विज्ञापनों में काम किया था. वो एक वेब सिरीज़ में भी काम कर रही थीं. लेकिन उन्हें किस बात की तकलीफ़ थी यह पूरी तरह साफ़ नहीं हो पाया.

कुलजीत रंधावा: ख़ूबसूरत अदाकरा और उतनी ही कामयाब भी. बड़े बड़े सीरीयल्स में काम कर चुकी कुलजीत के पास वो सब कुछ था जो किसी भी लड़की की ख्वाहिश होती है. लेकिन एक चीज़ कम पड़ गई और वो था प्यार.

Kuljeet Randhawa

प्यार में कामयाबी ना मिलने पर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी ज़िंदगी ख़त्म कर ली. अपने सुसाइड नोट में भी उन्होंने यही लिखा कि वो ज़िंदगी का सामना नहीं कर पा रही हैं. माना जाता है प्यार में अनबन के चलते ही कुलजीत ने यह कदम उठाया.

Share this article