Close

इन 7 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं नेचुरली लंबे, घने बाल (7 Bollywood Actresses With Beautiful Long Hair)

रेखा ना सिर्फ़ बेपनाह हुस्न की मलिका हैं बल्कि बहुत अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. उनकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं उनके सिल्की घने और लंबे बाल. उनके बाल उनकी पहचान और व्यक्तित्व को बयां करते हैं. यही वजह है कि रेखा को कभी अपने बालों को बहुत ज़्यादा स्टाइलिंग की ज़रूरत नहीं पड़ी. कुछ फ़िल्मों में रोल की मांग को देखते हुए ज़रूर उन्होंने लुक बदला लेकिन ज़्यादातर वो अपने नेचुरल बालों में ही नज़र आई.

Rekha

जया बच्चन की ख़ूबसूरती बहुत ही सहज और सिम्पल थी और उनकी इस सहजता को और आकर्षक बनाते थे उनके घने लंबे बाल. चाहे गुड्डी की स्कूल गोइंग गर्ल हो या मिली की नटखट और ज़िंदादिल लड़की जया के बाल हमेशा उनकी सिंपलिसिटी को दर्शाते रहे. उनके बाल ना सिर्फ़ लंबे थे बल्कि काफ़ी घने भी थे जिनकी तारीफ़ सभी करते थे.

Jaya Bachchan

जया प्रदा को सिल्वर स्क्रीन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता है. परफ़ेक्ट इंडियन ब्यूटी का वो सबसे अच्छा उदाहरण हैं, नैन-नक्श से लेकर लंबे घने बाल उनकी ख़ूबसूरती में इज़ाफ़ा करते हैं. कभी खुले बाल तो कभी सिम्पल चोटी में जया हमेशा हुस्न की मलिका ही लगीं.

Jaya Prada

सोनम कपूर सिर्फ़ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि खूबसूरत लंबे घने बालों की भी मलिका हैं. सोनम को अक्सर कांस फ़ेस्टिवल के दौरान भी अपने लंबे बालों के लुक में ही देखा गया है. कभी वो चोटी बनाती हैं तो कभी मेसी लुक में नज़र आती हैं.

Sonam Kapoor

काजोल एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने नेचुरल बालों को उसी लुक में कैरी करने का आत्मविश्वास रखती हैं. स्क्रीन हो या रियल लाइफ काजोल हमेशा अपने नेचुरल लुक वाले हेयर स्टाइल में नज़र आती हैं. वो ना तो उन्हें ज़्यादा स्टाइल करती हैं और ना ही उनके साथ ज़्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं.

Kajol

डिंपल कपड़िया के बाल उनको सेक्स अपील हैं. लंबे, वेवी, सिल्की ब्राउन हेयर उनकी सबसे बड़ी ख़ासियत है. हर फिल्म में उनके बालों ने उनकी ख़ूबसूरती और बढ़ाई है और सबकी नज़र उनके बालों पर ज़रूर पड़ती है क्योंकि सभी जानना चाहते हैं कि भला नेचुरल रूप से भी किसी के इतने सुंदर बाल हो सकते हैं.

Dimple Kapadia

करिश्मा कपूर के लंबे, वेवी, बाउंसी हेयर हर लड़की का ख़्वाब हैं. वो भी अपने बालों को ना तो बहुत ज़्यादा ट्रिम करती हैं और ना ही एक्सपेरिमेंट क्योंकि उनके नेचुरल बाल ही इतने खूबसूरत हैं कि ज़्यादा स्टाइलिंग की ज़रूरत नहीं पड़ती.

Karishma Kapoor

यह भी पढ़ें: 7 बॉलीवुड एक्टर्स जो अर्नब गोस्वामी के रोल के लिए परफेक्ट चॉइस होंगे (7 Bollywood Actors Who Can Play Arnab Goswami in a Film)

Share this article