बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. वो आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. ऐश्वर्या हर मामले में बेमिसाल हैं. फिर चाहे उनकी खूबसूरती हो, शालीनता हो या फिर उनका दमदार एक्टिंग ही क्यों न हो. फिलहाल सोशल मीडिया पर उनके पेरिस फैशन वीक के वीडियोज और फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसकी हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है. फैशन वीक के पहले दिन तो उन्होंने लोगों को दीवाना बनाया ही, साथ ही दूसरे दिन भी अपनी अदाओं और खूबसूरती से ऐश ने लोगों का दिल जीत लिया.

पेरिस फैशन वीक के दूसरे दिन के वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो रैंप वॉक कर रही हैं. रैंप वॉक करते हुए उन्होंने फैंस को फ्लाइंग किस दिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें ऐश्वर्या का वो वायरल वीडियो -
ऐश्वर्या के इस वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आम तो आम सेलेब्स भी एक्ट्रेस के तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए हैं. इस शो के लिए ऐश्वर्या ने नीले रंग का डिजाइनर ड्रेस पहना है और साथ में बेल बॉटम जीन्स के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है. इस पूरे ड्रेसअप में ऐश्वर्या कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. जब वो रैंप वॉक कर रही होती हैं तो वहां मौजूद लोग जमकर तालियां बजा रहे हैं.

वहीं पेरिस फैसन वीक के पहले दिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने व्हाइट कलर का गाउन पहना था. पहले दिन भी ऐश्वर्या ने लोगों की खूब तारीफें बटोरी. देखें पहले दिन का वो वीडियो-
पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय बच्चन हेलेन मिरेन और लीला बेखति के साथ पोज करती दिखाई दीं. वहीं ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द फिल्म 'Ponniyin Selvan' में नज़र आने वाली हैं. वो अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा फिल्म 'गुलाब जामुन' जो कि अनुरा कश्यप की है. उसमें भी वो नज़र आने वाली हैं. वहीं आखिरी बार उन्हें 'फिल्म फन्ने' खान में देखा गया था.