सामग्री
6 कप तरबूज (बीज निकालकर चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
1/4-1/4 कप ताज़ी रसबेरी और शक्कर पाउडर
1 कप पानी
2 नींबू का रस
चुटकीभर नमक
1 टीस्पून चाट मसाला
4-5 बर्फ के टुकड़े
विधि
नींबू का रस और बर्फ को छोड़कर ब्लेंडर में सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंड कर लें.
छानकर ग्लास में डालें.
नींबू का रस और बर्फ डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
यह भी पढ़ें: ठंडा-ठंडा जलजीरा (Thanda Thanda Jaljeera)
Link Copied
