Close

Panchayat 4: रियल लाइफ में खूब पढ़े-लिखे हैं सीधे-साधे दिखने वाले फुलेरा गांव के निवासी, जानें किस पंचायत स्टार कास्ट के पास है कौन सी डिग्री (Panchayat Season 4: Fulera Villager’s  education qualifications will leave you surprised)

ओटोटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम की मच अवेटेड वेब सीरीज 'पंचायत 4' (Panchayat Season 4) एक बार फिर ऑडियंस के बीच है. इस सीरीज के तीन सीजन पहले ही आ चुके हैं और ये शो ऑडियन्स के बीच इतना फेमस है कि इसका एक अलग फैन बेस है. इतना ही नहीं फुलेरा गांव के हर निवासी से ऑडियन्स एक कनेक्शन फील करते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं.  तो आज हम आपको बता रहे हैं कि पंचायत स्टार कास्ट कितने पढ़े लिखे हैं और किसके पास कौन सी डिग्री है.

पंचायत के स्टार कास्ट ने अपनी सादगी और मासूमियत से ऑडिएंस का दिल जीत लिया है. इनकी एक्टिंग के तो ऑडियंस फैन हो ही गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं फुलेरा गांव के ये सीधे–साधे से दिखनेवाले निवासी रियल लाइफ में खूब पढ़े लिखे हैं और टॉप इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स रहे हैं.

नीना गुप्ता (Neena Gupta)

शो में प्रधान मंजू देवी का किरदार निभानेवाली नीना गुप्ता बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग स्किल के अलावा उन्होंने जानकी देवी यूनिवर्सिटी से BA और दिल्ली यूनिवर्सिटी से संस्कृत में MA किया है.

रघुबीर यादव (Raghubir Yadav)

पंचायत में ब्रिज भूषण दुबे यानी प्रधान मंजू देवी के पति का किरदार निभानेवाले रघुबीर यादव फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. रघुबीर यादव ने 10वीं के बाद घर वालों के कहने पर साइंस लिया था, लेकिन वो फेल हो गए. इसके बाद वो घर से भाग गए. बाद में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन किया और आज देश के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं.

जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)

फुलेरा के सचिव अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र कुमार ने भी देश के टॉप कॉलेज से डिग्री हासिल किया है. शो में भले ही वो MBA की तैयारी करते दिखते हैं, लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी टेक किया है.

सानविका सिंह (Sanvikaa Singh)

शो में रिंकू का रोल प्ले करनेवाली सानविका सिंह को भी इस शो ने खूब पॉपुलैरिटी दिलाई है. सानविका के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने इंजीनिरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग को अलविदा कह दिया था

चंदन रॉय (Chandan Roy)

पंचायत में सचिव सहायक विकास का किरदार निभानेवाले चंदन रॉय को स्क्रीन पर देखकर शायद ही आपको अंदाजा हो कि असल जिंदगी में एक्टर खूब पढ़े लिखे हैं. चंदन रॉय ने पटना यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन किया है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के IIMC से रेडियो एंड टेलीविजन में डिप्लोमा किया है.

फैसल मलिक (Faisal Malik)

पंचायत के प्रह्लाद चा फैसल मलिक ने अपने सीधे सादे किरदार से ऑडिएंस का दिल जीत चुके हैं. प्रह्लाद चा भी रियल लाइफ में पढ़े लिखे हैं. वो कॉमर्स ग्रेजुएट हैं. वो आगे भी पढ़ना चाहते थे लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी देखते हुए वो मुंबई आ गए और बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की. फाइनली पंचायत से उन्हें कामयाबी मिली.

दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar)

पंचायत में बनराकस का किरदार निभाने वाले दुर्गेश कुमार को भी शो में बेहद प्यार मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में देहाती और सीधे सादे दिखनेवाले दुर्गेश ने इंजीनियरिंग किया है. इसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से उन्होंने पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा डिग्री हासिल की. 

अशोक पाठक (Ashok Pathak)

पंचायत में सीधे–साधे दिखने वाले विनोद अशोक पाठक भी कम पढ़े लिखे नहीं हैं. उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है. लेकिन पर्दे पर उन्होंने विनोद का रोल इतने बेहतरीन तरीक़े से निभाया है कि किसी को यकीन ही नहीं होगा कि वो इतने पढ़े लिखे हैं

Share this article