दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Shri Devi) के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) पिछले काफी समय से अपने गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Boney Kapoor's body transformation) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने 26 किलो वजन घटा (Boney Kapoor Sheds 26 Kg Weight){लिया है. बोनी कपूर का नया लुक देखकर फैंस हैरान रह गए हैं.

बोनी कपूर पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और खुद को ग्रूम करने में लगे हुए हैं और इसका इफेक्ट भी उन पर लगातार दिख रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर इंटरनेट पर तहलका मच गया है.

बोनी ने 26 किलो वजन (Boney Kapoor Sheds 26 Kg Weight) कम कर लिया है और फैट टू फिट (Boney Kapoor becomes fat to fit) हो गए हैं. बोनी ने फॉर्मल और कैज़ुअल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका स्मार्ट और डैपर लुक देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. अब लोग उनका वेट लॉस सीक्रेट (Boney Kapoor's weight loss secret revealed) जानना चाह रहे हैं.

एक न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार बोनी कपूर ने न जिम गए हैं न घण्टों पसीना बहाया है. बस उन्होंने अपने लाइफस्टाइल और डायट में बदलाव लाया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर रात में डिनर नहीं करते, सिर्फ सूप पीते हैं. इसके अलावा उनके ब्रेकफास्ट और लंच में सिर्फ फ्रूट्स, जूस और जवार की रोटी शामिल होती है. बोनी कपूर डिसिप्लिन लाइफ जीते हैं. उन्होंने अपने खान-पान में बदलाव करके बोनी ने खुद को ट्रांसफॉर्म किया है.

बता दें कि पिछले साल बोनी कपूर ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया था और सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी जानकारी भी दी थी. अब हेयर ट्रांसप्लांट और 26 वेटलॉस करने के बाद वो हैंडसम हंक लगने लगे हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीर देखने के बाद ये यकीन करना मुश्किल लग रहा है कि बोनी 69 के हो चुके हैं.
