टेलीविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) पिछले साल मां बनी थीं. उन्होंने दिसम्बर 2024 में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने जॉय (Devoleena Bhattacharjee's son Joy) रखा है. बेटे के जन्म के बाद से ही गोपी बहू एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपना पूरा टाइम बेटे की पेरेंटिंग में बिता रही हैं. पैरेंट्स क्लब में शामिल होने के बाद से ही देवोलीना और उनके पति शानवाज शेख (Shanwaz Shaikh) बेहद खुश हैं और बेटे के साथ हर पल को एंजॉय कर रहे हैं.


देवोलीना भट्टाचार्जी का जॉय अब 7 महीने (Devoleena Bhattacharjee's son turns 7 months) का हो चुका है. ऐक्ट्रेस ने बेटे की 7th मंथ एनीवर्सरी सेलिब्रेट की. इस मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और अपना इमोशन शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करके मां बनने की खुशी शेयर की है.

देवोलीना ने बेटे को सीने से चिपकाए हुए इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बेटे को गोद में लेने की उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. इसी के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "ये 7 महीने ऐसे थे जैसे अपने दिल को अपने शरीर के बाहर लिए घूम रही हूं. मेरे बच्चे की छोटी-छोटी उंगलियां जब मेरे हाथों को पकड़ती हैं, रातों को जब वह गले लगाता है, तो हर पल जादुई लगता है. मेरे बेटे ने मेरी दुनिया को एक ऐसे खूबसूरत पल में बदल दिया है, जिसे मैं कभी छोड़ना नहीं चाहती हूं. मैं अपने बेटे की हर खुशी और हर छोटी-बड़ी उपलब्धि के साथ आगे बढ़ रही हूं."

देवोलीना की इस पोस्ट पर अब लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट इमोजी के साथ जॉय को 7th मंथ एनीवर्सरी विश कर रहे हैं. इससे पहले देवोलीना बेटे और पति के साथ असम यात्रा पर थीं, जहां उन्होंने कई मंदिरों में मत्था टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया.

बता दें कि एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शानवाज शेख से शादी रचाई थी. हालांकि दूसरे धर्म में शादी रचाने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. लेकिन देवोलीना ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया था. वहीं शादी के दो साल बाद वो मां बनी थीं और फिलहाल मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं.
