छोटे परदे की मोस्ट पॉपुलर गोपी बहू (Gopi Bahoo) उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने पिछले महीने ही अपने 7 महीने के बेटे (ही 7Month Old Son) का फेस दुनिया को रिवील किया है. सोशल मीडिया पर एक क्लास ऐसा था, जिन्होंने एक्ट्रेस के बेटे पर ढेर सारा प्यार लुटाया, लेकिन यूजर्स का एक क्लास ऐसा भी था, जिसने देवोलीना के बेटे को स्किन कलर की वजह से खूब ट्रोल (Troll) किया गया.

टीवी शो साथी साथ निभाना से घर घर में पॉपुलर हुई गोपी बहू इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. कुछ समय पहले ही देवोलीना ने अपने 7 महीने के बेटे जॉय की तस्वीरें शेयर कर उसका फेस दुनिया को दिखाया था.

देवोलीना द्वारा शेयर की गई बेटे की तस्वीरें तुरन्त इंटरनेट पर वायरल होने लगी. कुछ लोगों ने जॉय की फोटोज पर प्यार लुटाया, वहीं दूसरी तरफ नेटिजेंस का एक वर्ग ऐसा भी था, जिन्होंने एक्ट्रेस के बेटे जय को उसकी स्किन कलर की वजह से ट्रोल किया गया.

और अब देवोलीना ने अपने बेटे को ट्रोल करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. देवोलीना ने ट्रोलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और उनको जबर्दस्त फटकार लगाई.

इसी के साथ देवोलीना ने उन ट्रोलर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. देवोलीना ने ये खुलासा किया कि उन्होंने साइबर क्राइम में केस दर्ज करवाया है. एक्ट्रेस सिर्फ यहीं तक नहीं रुकी, बल्कि उन्होंने साइबर क्राइम टीम के साथ जो बातचीत हुई उसके स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए.

अपनी इंस्टा स्टोरी में देवोलीना ने लिखा- ट्रोलर्स जैसा डिजर्व करते हैं उन्हें उसी तरह से ट्रीट करिए. उन लोगों ने मेरे 7 महीने के बेटे को उनके स्किन कलर और मेरी इंटरफेथ मैरिज को लेकर हमें ट्रोल किया था. आप सभी लोग ऐसे ट्रोलर्स का स्क्रीनशॉट शेयर करिए. हम जल्द ही ऑफिशियली शिकायत दर्ज करवाएंगे. एक्ट्रेस के इस लीगल एक्शन लेने के बाद कई यूजर्स ने अपने अकाउंट ही डिलीट कर दिए हैं.