Close

एयरपोर्ट पर पेपराजी ने क्लिक की श्रद्धा आर्या के जुड़वां बच्चों की तस्वीर, एक्ट्रेस ने की ऑनलाइन पोस्ट न करने की रिक्वेस्ट (Paparazzi Took Photos Of Shraddha Arya Babies At Airport Actress Request Not To Post Online)

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) एयरपोर्ट पर अपने हसबैंड और जुड़वां बच्चों संग स्पॉट हुई. तभी पेपराजी ने अपने कैमरे में बच्चों के वीडियो बनकर उन्हें कैद कर लिया. एक्ट्रेस के वीडियो को ऑनलाइन शेयर न करने के बाद भी पेप्स ने सोशल मीडिया पर लीक कर दिया.

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपनी शानदार एक्टिंग घर घर में अपनी पहचान बनाई है. ऐसे किरदार निभाए की दर्शकों का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस आखिरी बार' कुंडली भाग्य' में नजर आई.

श्रद्धा आर्या ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड राहुल नागल से शादी करके घर बसा लिया. पिछले साल 29 नवंबर 2024 को श्रद्धा ने जुड़वां बच्चों के रूप में एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. कपल ने ट्विंस बेबी के आने की गुड न्यूज की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर भी की थी, ताकि एक्ट्रेस अपने फैंस को अपडेट कर सकें.

हाल ही में आज श्रद्धा आर्या जब अपने पति और ट्विंस बेबी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। तब उनके साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. गाड़ी से उतरने के बाद श्रद्धा ने बच्चों का फेस कवर नहीं किया था. वे ठीक से संभल भी नहीं पाई थीं कि पैप्स के कैमरों में एक्ट्रेस के बच्चों का फेस कैप्चर हो गया.

जैसे ही श्रद्धा आर्या की नज़र पैप्स पर पड़ी तो भड़क उठी, और उनसे उनके बच्चों का चेहरा रिवील न करने की रिक्वेस्ट की. ये कहते हुए एक्ट्रेस ने तुरंत बच्चों का चेहरा छुपा दिया और कहा कि कोई भी फोटो ना ले. लेकिन तबतक श्रद्धा आर्या के बच्चों का चेहरा पेप्स के कैमरे में कैप्चर हो चुका था.

Share this article