यूं तो फिल्म की शूटिंग पर काम के साथ-साथ मस्ती और शरारत के लिए जाने जाते हैं वरुण धवन. लेकिन इस बार वे ख़ुद दो ख़ूबसूरत कन्याओं के चुंगल में फंस गए. आप भी सोच रहे होंगे कैसे? आइए बताते हैं.

इन दिनों वरुण धवन अपनी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क़ होना है’ की शूटिंग में व्यस्त है. इसी से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
फिल्म में उनकी को-स्टार मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय ने मस्ती करते हुए उनके जूते के फीतों को एक-दूसरे के साथ बांध दिया. अब बेचारे वरुण को समझ में नहीं आ रहा था चले तो कैसे चलें... आख़िर लड़खड़ाते हुए जब गिरने की नौबत आई तो दोनों हसीन बालाओं ने उन्हें थाम भी लिया.
फिल्म के निर्माता भी इस फनी बिहाइंड द सीन का मज़ा ले रहे थे. वरुण ने भी शूटिंग से मिले इस फुर्सत के शरारती लम्हों का लुत्फ़ उठाया औैर कह उठे कि दो लड़कियों ने मेरी खिंचाई करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. उनके फैंस ने इस वीडियो को एंजॉय करने के साथ-साथ मज़ेदार कमेंट्स भी किए.







दरअसल, वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘है जवानी तो इश्क़ होना है’ में काम कर रहे हैं. इसके पहले वे 'मैं तेरा हीरो', 'जुड़वां 2' में पिता के साथ काम कर चुके हैं.

यह पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर फिल्म है. इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े, मौनी रॉय, मृणाल ठाकुर, जिमी शेरगिल, राकेश बेदी, चंकी पांडे व मनीष पॉल हैं. यह ज़बर्दस्त कॉमेडी फिल्म इस साल दो अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः रेड २- जब ईमानदार अधिकारी ने बईमानी कर दोषियों को पकड़ा… (Movie Review: Raid 2)
Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.