तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं दिशा वकानी (Disha Vakani AKA 'Dayaben) लंबे समय से टीवी से गायब हैं. शो में उनकी वापसी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दिशा शो में वापसी कब होगी? वो शो में लौटेंगी या नहीं? इन तमाम सवालों के जवाब का तो पता नहीं, पर पैपराजी और सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बनाए रखनेवाली दिशा की लेटेस्ट वीडियो और तसवीरें सामने आई हैं, वो भी TMKOC मेकर असित मोदी के साथ. लंबे समय बाद अपनी फेवरेट दयाबेन की झलक देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं.


दरअसल शो में वापसी की खबरों के बीच दिशा वकानी ने असित मोदी के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और उनकी कलाई पर राखी (Disha Vakani Ties Rakhi To Asit Modi) बांधी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक दयाबेन यानी दिशा वकानी के फैंस इस बात से अनजान थे कि वो असित मोदी को भाई मानती हैं, ऐसे में जब उनका असित को राखी बांधते हुए वीडियो सामने आया, तो लोग हैरान रह गए.


दिशा राखी के मौके पर दोनों बेटियों के साथ असित मोदी के घर पहुंची थीं, जहां उन्होंने पारंपरिक तरीके से TMKOC के प्रोड्यूसर को राखी बांधी. उन्होंने असित मोदी की पत्नी नीला मोदी और उनके परिवार के साथ राखी सेलिब्रेट किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिशा ने असित मोदी को तिलक (Disha Balaji Applies Tilak on Asit's forehead) किया, उनकी आरती उतारी, उन्हें राखी बांधी और फिर उन्हें मिठाई खिलाई. असित मोदी ने भी मुंहबोली बहन दिशा का मुंह मीठा कराया और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. दिशा ने इसके बाद उनकी पत्नी नीला को भी राखी बांधी, फिर भाई-भाभी दोनों की नज़र भी उतारी.


असित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मौके का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शो छोड़ने के बाद भी उनका रिश्ता नहीं बदला है और दोनों में अब भी वही स्नेह और प्यार है. इस वीडियो को शेयर करते हुए असित ने कैप्शन में इमोशनल मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, दिशा ने जहां असित मोदी की तिलक कर उन्हें राखी बांधी और मिठाई खिलाई। वहीं, असिम मोदी ने उनके पैर छुए। इस दौरान का वीडियो शेयर करते हुए असित ने कैप्शन में लिखा, "कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है... खून का नहीं, दिल का नाता होता है! दिशा वकानी सिर्फ हमारी 'दया भाभी' नहीं, बल्कि मेरी बहन है. सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है. इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ... ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे."

इस वीडियो को देखकर यूज़र्स खुश हो गए हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस असित मोदी और दिशा को साथ देखकर शो में उनकी वापसी की उम्मीद भी कर रहे हैं.
