Close

‘चली थी माधुरी दीक्षित बनने, बन गई संजय दत्त…’ ट्विंकल ने किया ‘तम्मा तम्मा…’ गाने  पर डांस, पति अक्षय ने उड़ाया मज़ाक, लिखा ये फनी मैसेज (Twinkle Khanna tries to pull off Madhuri Dixit On popular song, ‘Tamma Tamma…’ But ends up like Sanjay Dutt; Akshay Kumar roasts her)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बेहतरीन एक्टर तो हैं ही, कम्पलीट फैमिली मैन भी हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी हिट है. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार को बॉलीवुड का आइडियल कपल माना जाता है. हालांकि दोनों की एक साथ सोशल मीडिया स्पॉटिंग कम ही होती है, लेकिन दोनों जब भी कुछ शेयर करते हैं, वो बेशक मज़ेदार और फनी ही होता है. अब एक बार कपल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है कि फैंस की हंसी ही नहीं रुक रही है.

ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपना एक मजेदार (Twinkle Khanna shares funny dance video) डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पॉपुलर हिंदी गाने 'तम्मा तम्मा...' पर डांस (Twinkle Khanna dances on Tamna Tamma) करती नज़र आ रही हैं और माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स की नकल करने की कोशिश कर रही हैं. वीडियो में वो कूद-कूदकर डांस करती दिख रही हैं और एक बच्चा भी उनके जमीन पर लोटता नजर आ रहा है.

ट्विंकल खन्ना ने ये वीडियो शेयर करते हुए खुद ही अपनी खिल्ली भी उड़ाई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे लगा था कि मैं माधुरी जैसा डांस कर रही हूं, लेकिन बाद में यह संजय दत्त जैसा दिखने लगा. एक और बात महामारी के दौरान यही स्टेप करते हुए मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था."  ट्विंकल ने आगे अपने फैंस से पूछा, "आपको लगता है आपका डांस स्टाइल किसका है और हकीकत में वह कैसा है?"

ट्विंकल खन्ना का ये मज़ेदार डांस वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है. वीडियो देखते ही लोग ट्विंकल के फनी डांस मूव्स पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं. ट्विंकल का मज़ाक उड़ाने में उनकी पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar roasts wife Twinkle)  भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने पत्नी के डांस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट लिखा, "टैलेंट - प्रश्नचिन्ह, कॉन्फिडेंस - कोई हिला नहीं सकता, वाइफ - अमूल्य." ट्विंकल ने अक्षय के इस कमेंट पर हंसते हुआ इमोजी बनाया, वहीं फैंस भी ट्विंकल- अक्षय के बीच हुए इस फनी कन्वर्सेशन के मज़े ले रहे हैं. फैंस के अलावा बोलवुड सेलेब्स भी ट्विंकल खन्ना की इस पॉट पर मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

ट्विंकल खन्ना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर से राइटर बनी ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग से शादी के बाद से ही दूरी बना रखी है, लेकिन अब जल्द ही वो काजोल के साथ एक टॉक शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ होस्ट करती नजर आएंगी. यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, हालांकि इसकी रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/