हमेशा कूल दिखने वाले सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर उनकी मिमिक्री करने वाले आर्टिस्ट (Mimicry Artist) पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में स्टेज पर खड़े एक्टर सुनील शेट्टी अपना गुस्सा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. असल में ये वीडियो क्लिप भोपाल के इंदौर का है. जहां पर एक मिमिक्री आर्टिस्ट सुनील शेट्टी की मिमिक्री करने की कोशिश कर रहा था. एक्टर उसे बीच में रोकते हुए ऑडियंस के सामने ही उस आर्टिस्ट की मिमिक्री की कड़ी आलोचना करने लगते हैं.

हिंदी में बोलते हुए सुनील शेट्टी ने कहा- कब से ये भाईसाहब, अंजलि, अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं, जो मेरे आवाज में है ही नहीं. इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखी ही नहीं है. जब सुनील शेट्टी बोलता है तो, मर्द की तरह बोलता है. ये बच्चे की तरह बोल रहा था. अगर मिमिक्री करते हो, तो अच्छी करनी चाहिए.

एक्टर की आलोचना सुनने के बाद मिमिक्री आर्टिस्टई तुरंत सुनील शेट्टी से माफी मांगता है और कहता - सॉरी सर, मैं बिल्कुल आपकी मिमिक्री करने की कोशिश नहीं कर रहा था.सुनील शेट्टी ने आर्टिस्ट की बात पर ध्यान न देते उसे दोबारा ऐसी कोशिश न करने की सलाह दी. और कहा - कोशिश करना भी मत बेटा. अभी बहुत टाइम है सुनील शेट्टी बनने में. पीछे बाल बांधने ने कुछ नहीं होता. अभी बच्चा है, लगता है सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं हैं इसने.

इसके बाद एक्टर ऑडियंस की तरफ मुड़ते और उन्हें इस इवेंट में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हैं.वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी आखिरी बार हंटर सीजन 2 में दिखाई दिए थे.