Close

84 साल की उम्र में हुआ कॉमेडियन असरानी का निधन, लंबी बीमारी से हारे ज़िंदगी की जंग (Comedian Asrani Passed Away At Age Of 84 After A Prolonged Illness)

दिवाली के अवसर पर बॉलीवुड से एक दुखद खबर सुनने आ रही है. इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें कि असरानी काफी समय से बीमार थे और पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.

Comedian Asrani

84 वर्षीय मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी का लंबी बीमारी के बाद बीते कल दीवाली के दिन निधन हो गया. एक्टर पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. कल दोपहर तीन बजे ही असरानी ने अंतिम सांस ली.

Comedian Asrani

मीडिया से बातचीत करते हुए असरानी के मैनेजर बाबू भाई ने बताया कि 4 दिन पहले एक्टर की तबीयत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने जांच कराई तो रिपोर्ट्स से पता चला कि असरानी के लंग्स में पानी भर गया था. डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे लेकिन असरानी जिंदगी और मौत की इस जंग को हार गए.

Comedian Asrani

जानकारी के लिए बता दें कि असरानी ने अपने निधन से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं.

Comedian Asrani

बाबू भाई ने ये भी बताया कि असरानी ने अपनी पत्नी मंजू से कहा था कि वे नहीं चाहते थे उनकी मौत पर लोगों का जमघट लगे. इसीलिए इस बात की जानकारी ना दें. इसीलिए कॉमेडियन के निधन के चंद घंटे बाद ही उनकी फैमिली ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया. उनकी फैमिली जल्दी ही एक्टर की प्रेयर मीट अनाउंसमेंट कर सकती है.

Comedian Asrani

बता दें कि असरानी का असली नाम गोवर्धन असरानी था. जयपुर के रहने वाले असरानी ने 1967 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'हरी कांच की चूड़ियां' थी. असरानी ने 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. 'शोले', 'अभिमान', 'चुपके-चुपके', 'छोटी सी बात' और 'भूल भुलैया' उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं. एक्टिंग के अलावा असरानी ने फिल्म मेकर भी थे. उन्होंने गुजराती सिनेमा में भी काम किया.

Share this article