काफी समय से बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Bollywood Actor Govinda And his Wife Sunita Aahuja) के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं.

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट 'अबरा का डाबरा' शो पर सुनीता आहूजा ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) के बारे में खुलकर बात की है कि उनके 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस (Marathi Actress) के साथ रूमर्ड अफेयर हैं.

गोविंदा का नाम कभी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल में था, लेकिन फिलहाल अभी वे किसी फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लाइम लाइट में छाई हुई हैं.

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आई सुनीता आहूजा ने बताया कि चार महीने पहले उन्होंने व्लॉगिंग शुरू की. आज वे इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि चार महीने के अंदर ही उन्हें यूट्यूब का सिल्वर बटन मिल गया. एक महिला को अपने दम पर पैसे कमाने की अलग ही खुशी मिलती है. आपका पति पैसा देता है, लेकिन दस बार मांगने के बाद एक बार देता है. आपकी कमाई आपकी अपनी होती है.

पारस छाबड़ा के इस पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने गोविंदा के मराठी एक्ट्रेस के साथ रूमर्ड अफेयर के बारे में पूछा. तो सुनीता ने कहा- मैंने मीडिया से कई बार कहा है कि मैंने भी यह सुना है, लेकिन जब तक मैं उसे अपनी आंखों से नहीं देख लेती या रंगे हाथों नहीं पकड़ लेती, तब तक मैं कुछ भी नहीं कह सकती हूं. मैंने सुना है कि वो एक मराठी एक्ट्रेस है. यह उम्र ये सब करने की नहीं है.

गोविंदा को अपनी बेटी और बेटे यश के करियर के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन मैंने भी अफवाहें सुनी हैं और कहा है कि जब तक मैं मुंह नहीं खोलूंगी, किसी भी बात पर भरोसा मत करना. मैंने मीडिया से भी कहा है कि मैं हमेशा सच बोलूंगी क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलती हूं.

बता दें कि साल 1987 में गोविंदा और सुनीता शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के दो बच्चे हैं बेटी टीना और बेटा यशवर्धन है.

