Close

बोलने लगी हैं नीना गुप्ता की नातिन, एक्ट्रेस सिखा रही थीं ओम का उच्चारण, ‘नीना नीना’ नाम से बुलाती रही मटारा, क्यूट वीडियो देखकर दिल हार रहे फैंस (Neena Gupta Is Teaching Grand Daughter Om  Chant, Baby Matara Is Calling Out Her ‘Neena’  Masaba Gupta’s Daughter Stealing Hearts)

एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) हाल ही में नानी बनी हैं. उनकी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने पिछले साल 11 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने मटारा (Matara) रखा है. मसाबा की लाडली मटारा एक साल की हो चुकी हैं और अब बोलने भी लगी हैं और नानी नीना गुप्ता को नानी नहीं बल्कि 'नीना' नाम से बुलाती हैं.

Neena Gupta

दरअसल मसाबा गुप्ता ने हाल ही में फैमिली  और करीबियों के साथ बेहद सिंपल तरीके 36वां बर्थडे (Masaba Gupta's birthday) सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने बेबी मटारा और मॉम नीना गुप्ता की वीडियो (Neena Gupta's adorable video with grand daughter Matara) शेयर की, जिसमें सारी स्पॉटलाइट मटारा और उनकी नानी के अडोरेबल मोमेंट ने चुरा रही है.

Neena Gupta

नानी बनने के बाद नीना गुप्ता बेहद खुश हैं और कई बार नातिन को लेकर अपनी  इमोशनल जर्नी के बारे में बात कर चुकी हैं. वो ज़्यादातर बेटी के साथ मुंबई में ही रहती हैं, ताकि बेटी और नातिन के साथ टाइम स्पेंड कर सकें. हाल ही में नातिन के साथ उनका एक वीडियो बेटी मसाबा ने शेयर किया है, जिसमें वो मटारा के साथ अडोरेबल मोमेंट शेयर करती नज़र आ रही हैं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नेटीज़न्स इसे क्यूटेस्ट वीडियो बता रहे हैं.

Neena Gupta

वीडियो में नीना गुप्ता नातिन के साथ खेलती नज़र आ रही हैं. वो मटारा को ओम का उच्चारण करना और डीप ब्रीदिंग सिखाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन मटारा बार बार 'नीना नीना' बोल रही हैं. नातिन के मुंह से अपना नाम सुनकर नीना गुप्ता निहाल हुई जा रही हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा है, "बस खुशियां. हैप्पी बर्थडे मसाबा."

Neena Gupta

फैंस नानी-नातिन के बीच इस क्यूट मोमेंट पर को देखकर खुशी से झूम उठे हैं. खासकर मटारा की क्यूटनेस उनका दिल जीत रही हैं और कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और Awww लिखकर वो मटारा पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

Neena Gupta

Share this article