बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने अपना 69वा जन्मदिन अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर शाहरुख खान ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान को करियर के बारे में क्या एडवाइस दी?

बीते कल यानी 2 नवंबर, रविवार को बॉलीवुड के बादशाह 60 साल के हो गए हैं. लेकिन सेफ्टी कारणों की वजह से इस बार किंग खान अपने घर मन्नत से फैंस से रुबरु नहीं हो पाए. और न ही अपने फैंस को हाथ हिलाने की परंपरा को कायम रख सके. लेकिन बॉलीवुड के बादशाह ने मुंबई में मीट एंड ग्रीट के जरिए अपने फैंस के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

इस मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम में इंडस्ट्री के सुपर स्टार शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म किंग, अपने नेशनल अवॉर्ड की जीत और अपने दोनों बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान के बारे में खुलकर बात की.फैन मीट में किंग खान से ये सवाल पूछा गया- क्या उन्होंने कभी अपने बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान को करियर को लेकर कोई सलाह दी है.

शाहरुख ने कहा- मैं उन्हें ज्यादा नहीं बताता क्योंकि मुझे लगता है कि क्रिएटिव लोगों को कुछ ज्यादा बताने की नहीं है. मैं 35 साल से फिल्मों में काम कर रहा हूं, इसलिए मुझे पता है कि मैं अपने साथ बिग बैगेज लेकर आया हूं. अरे यार, पापा की सुननी पड़ेगी, क्योंकि वे शाहरुख खान हैं. मैं नहीं चाहता था कि उनके पास भी वो बैगेज हो.

शाहरुख ने ये भी कहा- एक्टिंग में सुहाना वीके साथ और राइटिंग और डायरेक्शन में आर्यन के साथ वे काम करते हैं. जब उन्हें जरूरत होती है, वो तभी वे मुझे से पूछते हैं. वे पूछते हैं कि कैसा दिख रहा है. मैं दोनों को अपना प्वाइंट ऑफ व्यू बताता हूं. कभी कभी अच्छा लगता है और कभी बुरा लगता है. लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि वही करो, जो उन्हें अच्छा लगता है.

शाहरुख खान ने ये भी बताया कि आर्यन खान डायरेक्शन के क्षेत्र में आने से पहले झिझक रहे थे. उन खुद पर यकीन नहीं था कि वे डायरेक्शन कर सकते हैं या नहीं. क्या उन्हें दूसरे डायरेक्टर के साथ काम करना चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि जो लोग खुद लिखते हैं और फिर खुद को डायरेक्ट करते हैं, वे बेस्ट डायरेक्टर बन जाते हैं. इसलिए मैंने उसे अपने दिल की बात सुनने को कहा और आर्यन को खुद डायरेक्ट करने के लिए कहा.

