Close

‘अब हमारा मिलना मुश्किल है’ जब अमिताभ ने रेखा को सुना दिया था फैसला, बुरी तरह टूट गईं थीं रेखा, ब्रेकअप के इसी दर्द के बीच मुकेश अग्रवाल से रचा ली थी शादी (‘It’s difficult for us to meet now’ When Amitabh announced his decision to Rekha, she was devastated, amidst the pain of the breakup, married Mukesh Agarwal)

आज भी रेखा (Rekha) के पूरे करियर से ज़्यादा ज़िक्र अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनकी नज़दीकियों को लेकर ज़्यादा होता है. इसकी वजह काफी हद तक रेखा खुद ही हैं. उन्होंने हमेशा शर्माते सकुचाते हुए अमिताभ की अपनी ज़िंदगी में अहमियत की बातें की, ये जताती रहीं कि वो अमिताभ बच्चन को कितना चाहती (Rekha-Amitabh Bachchan love story)हैं, लेकिन  जिस अमिताभ पर रेखा पूरी ज़िंदगी प्यार लुटाती रहीं, उनकी वो क्यों नहीं हो सकीं, इसके पीछे भी एक वजह है, जिसका खुलासा हाल ही में उनकी फ्रेंड और फैशन डिजाइनर बीना रमानी (Beena Ramani) ने बताया. 

रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी एक बार फिर सुर्खियों में है. उनकी फ्रेंड बीना रमानी ने एक पॉडकास्ट में उनके रिश्तों की कुछ अनसुनी दास्तान (untold story of Rekha-Amitabh Bachchan) का ज़िक्र किया है. बीना ने बताया, "रेखा अमिताभ से बेहद प्यार करती थीं. वो कहती थीं अमिताभ मेरी आत्मा में बसे हैं और मैं अमिताभ की आत्मा में. लेकिन अमिताभ जया के साथ शादीशुदा जिंदगी में लगे हुए थे. इसी बीच अमिताभ पॉलिटिक्स में चले गए. पॉलिटिक्स में आने के बाद अमिताभ ने उनके रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, उन्होंने शायद इशारों में रेखा से कह दिया कि अब मिलना मुश्किल होगा, क्योंकि वो एक सार्वजनिक हस्ती बन चुके थे, जिससे रेखा को गहरा सदमा लगा. रेखा को एहसास हो गया कि अमिताभ कभी भी उन्हें लोगों के सामने अपनाएंगे नहीं. वो बुरी तरह टूट गईं."

बीना रमानी ने बताया कि वो इतनी दुखी ही गई थीं कि मुम्बई छोड़कर न्यूयॉर्क चली गईं बीना के पास. रेखा उस वक्त बहुत अकेलापन महसूस कर रही थीं. वो अपने लिए रिलेशनशिप में रहना चाहती थीं, शादी करना चाहती थीं. बीना ने बताया कि मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) से भी उन्होंने ही रेखा को मिलवाया था.

"रेखा दिल्ली आई थीं. मेरे फ्रेंड्स से भी वो काफी क्लोज़ हो गई थीं. मेरी एक फ्रेंड ने ही एक दिन बताया कि मुकेश अग्रवाल रेखा के बहुत बड़े फ्रेंड हैं. उसने बताया कि मुकेश रेखा की किसी भी फिल्म का कोई भी डायलॉग सुना सकता है और उसे रेखा की पूरी जिंदगी के बारे में पता है. मेरी फ्रेंड ने बताया कि रेखा को ऐसा ही कोई पुरूष चाहिए जो उनकी पूजा करे.  हालांकि मुकेश खास नहीं दिखते थे. छोटी हाइट, सांवला रंग, लेकिन उनकी बात करना अच्छा लगता था. उनकी आंखों में सच्चाई थी. इसके बाद मैंने ही मुकेश और रेखा को इंट्रोड्यूस किया था. मैंने उन्हें फोन पर मिलवाया था. रेखा ने उनसे 2-3 मिनट बात की और मुझसे कहा कि उनका नंबर दे दो. लेकिन अपना नंबर देने से मना कर दिया. उन्होंने मुकेश का नंबर लिया और फिर खुद उन्हें कॉल किया. धीरे धीरे दोनों में एक रिश्ता बन गया."

लेकिन रेखा के दिमाग में अमिताभ ही बसे थे. उन्होंने कहा, मुझे अमिताभ और मुकेश दोनों के साथ इमेजिन करो, किसके साथ ज़्यादा अच्छी लगती हूं. मैंने कहा सच कहूं तो अमिताभ के साथ, लेकिन मुकेश अच्छे इंसान लगते हैं, पर ये फैसला तुम्हारे हाथ में है, मैं तुम्हारे लिए कोई फैसला नहीं लेना चाहती. इसके बाद दोनों मिले. दोनों एक साथ बेहद खुश थे. और अचानक दोनों ने एक दिन शादी रचा ली. जब मुझे ये न्यूज़ मिली तो मैं भी शॉक्ड रह गई."

बाद में रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी तो कर ली, लेकिन शादी के एक साल बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली. इद्दत अमिताभ ने कभी भी रेखा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की और रेखा अकेली ही रह गईं, अपनी उस लव स्टोरी के साथ जो मुकम्मल ना हो सकी.

Share this article