Close

भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया ने दूसरे बेटे काजू के साथ सेलिब्रेट की पहली लोहड़ी, शेयर की लोहड़ी सेलिब्रेशन की क्यूट फैमिली फोटो (Bharti Singh And Harssh Limbachiyaa Celebrate First Lohri With Baby Boy Kaju, Shares Photo)

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन चुकी हैं. 19 दिसंबर को कॉमेडियन ने दूसरे बेटे 'काजू' को जन्म दिया. बीते कल भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) के दूसरे बेटे काजू (Second Son Kaju) की फर्स्ट लोहड़ी ( First Lohri) थी. कपल ने इस लोहड़ी सेलिब्रेशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Bharti Singh And Harssh Limbachiyaa

भारती सिंह के हसबैंड हर्ष लिम्बचिया ने सोशल मीडिया पर थोड़ी देर पहले ही एक एडोरेबल फोटो शेयर की है. इस एडोरेबल फोटो में हर्ष लिम्बचिया, उनकी पत्नी भारती सिंह, बड़ा बेटा गोला और न्यू बॉर्न बेबी बॉय काजू है. काजू के जन्म के बाद से कपल का परिवार कंप्लीट हो गया है.

Bharti Singh And Harssh Limbachiyaa

शेयर की गई फोटो में हर्ष ने गोला को अपनी गोद में उठाया हुआ है. और भारती ने छोटे बेटे काजू को अपनी बांहों में पकड़ा हुआ. असल में ये फैमिली फोटो काजू की पहली लोहड़ी की है. इस एडोरेबल फोटो को शेयर करते हुए हर्ष ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी लोहड़ी.

भारती सिंह की ये फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो में उनके फैंस को बेबी बॉय काजू की झलक देखने को मिल रही है. भारती के फैंस इस फोटो पर दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Bharti Singh And Harssh Limbachiyaa

बता दें कि भारती और हर्ष साल 2009 में कॉमेडी सर्कस की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई. धीरे -धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गया. काफी समय तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2017 में गोवा में शादी कर ली. शादी के बाद कपल 3के साथ मिलकर कई शो होस्ट किए.

Bharti Singh

अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से कपल ने लोगों के दिल जीत लिया. साल 2022 में भारती ने बेटे लक्ष्य (गोला) को जन्म दिया. साल 2025, 19 दिसंबर को उनके दूसरे बेटे काजू का जन्म दिया. दूसरी बार मां बनने के महज 20 दिनों बाद ही भारती काम पर लौट आई थीं और 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' के होस्ट की कमान संभाल ली.

Share this article