टी टाइम के लिए कुछ ईज़ी स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो क्रिस्पी पापड़ी ट्राई करें. इस ड्राय स्नैक्स को आप सफर के लिए बनाकर ले जा सकते हैं. यह 5-6 दिन तक सुरक्षित रखता है. तो ज़रूर टाई करें ये टेस्टी स्नैक्स.
सामग्री:
 	- डेढ़ कप चावल का आटा
 
 	- आधा कप उड़द दाल का आटा
 
 	- 1/4 कप बेसन (भुना हुआ)
 
 	- 6 टीस्पून टोमैटो प्यूरी
 
 	- 1 टीस्पून चाट मसाला
 
 	- 1/4 टीस्पून खसखस
 
 	- नमक स्वादानुसार
 
 	- तलने के लिए तेल
 
और भी पढ़ें:
 क्रिस्पी पापड़ी
विधि:
 	- तलने के लिए तेल को छोड़कर बाकी की सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें.
 
 	- यदि आवश्यकता हो, तो थोड़ा पानी मिलाएं.
 
 	- चिकनाई लगे चकली मोल्ड में डालकर चकली बनाकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
 
और भी पढ़ें:
 मूंगदाल स्टिक
[amazon_link asins='B079J39B8K,B076MHVG7Y,B0771ZL7CK,B00M8TEHLO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1b2a87ad-17c8-11e8-beb0-3371cf38597a']