इस बेहद ही खास मौके पर कपूर खानदान ने मिलकर एक जबरदस्त पार्टी रखी. रणधीर कपूर की दोनों बेटियों करीना और करिश्मा ने मिलकर अपने पापा का बर्थडे सेलिब्रेट किया. चलिए हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि किस तरह से कपूर खानदान ने एक साथ मिलकर रणधीर कपूर का 71वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
रणधीर कपूर का बर्थडे केक भी बेहद खास था क्योंकि उसपर करिश्मा के दोनों बच्चों समायरा, कियान और करीना के बेटे तैमूर का नाम लिखा था.
अपने नाना के बर्थडे में मां करिश्नमा के साथ उनके दोनों बच्चे समायरा और कियान भी नज़र आए.
करिश्मा और करीना ने अपने पापा रणधीर के बर्थडे को बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.
अपने भाई की बर्थडे पार्टी में पत्नी नीतू कपूर के साथ पहुंचे ऋषि कपूर.
कपूर भाइयों में सबसे छोटे भाई राजीव कपूर भी अपने भैया के जन्मदिन के मौके पर अपने परिजनों संग पहुंचे.
बहरहाल इन तस्वीरों को देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बर्थडे हो या फिर कोई और खास मौका, कपूर खानदान किसी भी तरह के सेलिब्रेशन के मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देता.
यह भी पढ़ें: पैडमैन अक्षय कुमार ने लगाई सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन !
[amazon_link asins='B0711J9JN4,B076ZTF9CK,B078SBF6K1,B0762N6N5Q' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2f9eaa26-13ac-11e8-a648-cddbb688dce3']
Link Copied
