दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने खुद से जुड़ी उस बात का खुलासा किया है जो उनके पति और बेटी को पसंद नहीं है. रानी के मुताबिक उन्हें मेकअप में देखना न तो पति आदित्य को पसंद है और न ही बेटी आदिरा को. रानी की मानें तो जब वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करके घर लौटीं तो आदिरा ने उनसे सवाल किया कि 'मम्मा क्या आप शूटिंग पर गई थीं'. जब रानी ने हां में जबाव दिया तो बेटी ने फिर सवाल किया कि 'क्या आपने मेकअप निकाल दिया'.
रानी का कहना है कि जब भी आदिरा उन्हें बिना मेकअप देखती हैं वो ज्यादा खुश दिखाई देती है और उनके पति आदित्य को भी रानी बिना मेकअप के ही ज्यादा अच्छी लगती हैं. इसलिए जब भी रानी घर वापस लौटती हैं तब पति और बेटी सबसे पहले उन्हें मेकअप निकालने के लिए कहते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्कर 2018 में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि !
Link Copied
