दरअसल, कुछ समय पहले सोनम ने ऐश्वर्या को आंटी कह दिया था, जिसके चलते ऐश उनसे बेहद ख़फा हो गई थीं. हालांकि सोनम ने उन्हें आंटी इसलिए कहा था क्योंकि ऐश उनके पापा के अनिल कपूर के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन ख़बरों की मानें तो अब सोनम ऐश से अपनी सारी कड़वाहट मिटा देना चाहती हैं. बता दें कि सोनम ने ख़ुद ऐश्वर्या को फोन किया और दोनों के बीच काफ़ी देर तक बात भी हुई. जिसके बाद ऐश्वर्या ने सोनम के इनविटेशन को एक्सेप्ट भी कर लिया.
ऐश, अभिषेक और श्वेता को सोनम कपूर ने पर्सनली इनवाइट किया है, जबकि अमिताभ और जया बच्चन को सोनम के पापा अनिल कपूर ने इनवाइट किया है. दअसल, सोनम और ऐश के बीच कैट फाइट की शुरुआत साल 2009 में हुई थी, लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच की ये कड़वाहट अब ख़त्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में सज-धजकर आए बॉलीवुड स्टार्स
Link Copied
