सैफ अली खान के अनुसार,"मैं जब करीना से शादी करने वाला था तो अचानक मेरे दिमाग में आया कि मुझे अमृता को एक नोट लिखना चाहिए. उसमें मैंने लिखा था कि ये हमारे जीवन की नई शुरूआत की तरह है. हमारा एक अच्छा इतिहास रहा है और हमें उसे हमेशा याद करना चाहिए. मैंने जब इस नोट को करीना  दिखाया तो उसने कहा कि ये बहुत ही बढ़िया है. मैंने उसे अमृता को भेजा और मेरे पास सारा का कॉल आया. सारा ने मुझसे कहा कि मैं आपकी शादी में वैसे भी आने वाली थी लेकिन अब मैं खुश होकर आऊंगी. इसके बाद हमारा पूरा परिवार एक साथ शादी में शामिल हुआ और हमारे बीच आज तक कोई परेशानी नहीं है.'' सारा अली खान ने शो पर बताया कि जब उनके पापा की शादी हो रही थी तब खुद उनकी मां अमृता ने उन्हें तैयार करके भेजा था और कहा था कि शादी में खूब मज़े करना.  सारा ने करण को बताया,‘'मुझे लगता है कि मेरे मां-बाप ने जो फैसला किया वो एक दम सही था. आज दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं और उसकी वजह से हम सभी लोग खुश हैं.’'
ये भी पढ़ेंः  Happy Birthday Sushmita: 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने इस अंदाज़ में किया विश (On Sushmita Sen’s Birthday, Rumoured Boyfriend Rohman Shawl Shares Cute Pic)        
            Link Copied
            
        
	