ईशा ने पूजा में हैंड प्रिटेंड, हैंड एम्ब्रॉयडरीड तिला वर्क वाला लहंगा पहना था. जो कि सब्यसाची के इंडिया रिवाइवल कलेक्शन का हिस्सा है. लहंगे के साथ ईशा ने अनकट सिंडिकेट डायमंड्स और ज़ैम्बियन एंरॉल्ड्स वाला नेकपीस पहना था. इतना ही नहीं, ईशा ने लहंगे के साथ यूनीक बंधेज दुपट्टा लिया था. ईशा का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आया. यही वजह है कि सब्यसाची द्वारा पिक पोस्ट करते ही वायरल हो गई.
ये भी पढ़ेंः Happy Birthday Yami: जानिए किस चीज़ के बिना विदेश यात्रा नहीं करतीं यामी, देखें उनके हॉट पिक्स (Happy Birthday Yami: Know Interesting Facts About Her)
Link Copied
