Close

शादी से पहले ग्रह शांति पूजा में दिखा ईशा अंबानी का रॉयल लुक, तस्वीर हुई वायरल (Isha Ambani Seen In A Grand Sabyasachi Lehenga For Pre-Wedding Pooja)

यह तो सभी जानते हैं कि 12 दिसंबर को देश की सबसे बड़ी शादी (Biggest Wedding) होनेवाली है. जी हां, हमारे देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी (Daughter) ईशा अंबानी (Isha Ambani) विवाह के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी (Wedding) आनंद परिमल (Anand Piramal) से हो रही है. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कल यानी मंगलवार को शादी से पहले रखी गई ग्रह शांति पूजा में ईशा अंबानी ने मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था. जिसकी पिक्चर सब्यसाची ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की. Isha Ambani In Sabyasachi Lehenga Isha Ambani ईशा ने पूजा में हैंड प्रिटेंड, हैंड एम्ब्रॉयडरीड तिला वर्क वाला लहंगा पहना था. जो कि सब्यसाची के इंडिया रिवाइवल कलेक्शन का हिस्सा है. लहंगे के साथ ईशा ने अनकट सिंडिकेट डायमंड्स और ज़ैम्बियन एंरॉल्ड्स वाला नेकपीस पहना था. इतना ही नहीं, ईशा ने लहंगे के साथ यूनीक बंधेज दुपट्टा लिया था. ईशा का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आया. यही वजह है कि सब्यसाची द्वारा पिक पोस्ट करते ही वायरल हो गई. ये भी पढ़ेंः Happy Birthday Yami: जानिए किस चीज़ के बिना विदेश यात्रा नहीं करतीं यामी, देखें उनके हॉट पिक्स (Happy Birthday Yami: Know Interesting Facts About Her)  

Share this article