10 अक्टूबर को पूरी दुनिया में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है. इस अवसर पर बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर ने एक वॉइस मैसेज शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने कहा है कि अगर किसी को थेरेपी की ज़रूरत है, तो इसमें शर्म की कोई बात नहीं है.
हर साल आज के दिन पूरी दुनिया में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी बेटी इरा खान एक वीडियो के माध्यम से अपने चाहनेवालों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो में आमिर ने खुलासा किया कि वे और उनकी बेटी मेंटल हेल्थ से जुड़ी थेरेपी लेते हैं. थेरेपी के दौरान मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों को उठाया जाता है और उनपर डिस्कशन किया जाता है.
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ 2023 के मौके इरा खान से अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इरा और उनके पिता आमिर खान नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में आमिर अपनी मेंटल हेल्थ की बात कर रहे हैं. आमिर कहते हैं- गणित सीखने के लिए हम स्कूल या शिक्षक के पास जाते हैं। अगर बाल कटाना हो तो हम सैलून या दुकान जाते हैं जहां पर वो इंसान हमारे बाल काटता है जो हमारे काम में प्रशिक्षित है। पेशेवर जो बाल काटते हैं."
आयरा भी कहती है- इसी तरह जब हमें मानसिक या भावनात्मक मदद की जरूरत है तो हमें बिना किसी झिझक या डर के तुरंत मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट के पास जाना चाहिए.
इसके बाद आमिर कहते हैं कि मेरी बेटी आयरा और मैं पिछले कई सालों से थेरेपी ले रहे हैं और हमें इससे बहुत फायदा भी मिला है. अगर आपको लगता है कि आप भी मानसिक परेशानी या जज़्बाती तकलीफों से गुजर रहे हैं, तो आप भी किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ सकते हैं जो पेशेवर है, प्रशिक्षित है, जो आपकी मदद कर सकता है.
आमिर खान और इरा खान के इस वीडियो पर फैंस अपना शानदार रिएक्शंस दे रहे हैं और उनको मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं.