Link Copied
आमिर खान ने बेटी इरा के साथ पोस्ट की ऐसी तस्वीर, देखते ही देखते मच गया बवाल (Aamir Khan Trolled for sharing picture with daughter Ira)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. बात करें आमिर की पर्सनल लाइफ की, तो भले ही उनका पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक हो गया हो, लेकिन उनकी पहली पत्नी से हुए दोनों बच्चों जुनैद और इरा से वो काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वैसे तो आपने आमिर और उनकी बेटी इरा की कई तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन हाल ही में दोनों की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे देखते ही देखते बवाल मच गया है.
दरअसल, आमिर खान ने अपनी बेटी इरा के साथ एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों ही मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं और इरा अपने पापा के ऊपर बैठी नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में इरा छोटे कपड़ों में दिख रही हैं. जब सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों की ये तस्वीर देखी, तो इसके लिए आमिर को ट्रोल करने लगे. यूजर्स को ये तस्वीर असभ्य लगी, लिहाज़ा उन्होंने आमिर को इसके लिए नसीहत देनी शुरू कर दी.
https://www.facebook.com/aamirkhan.com/photos/a.398523637798.179269.163831417798/10155741448552799/?type=3&comment_id=216976365569105
आमिर की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- 'कुछ तो ख़ौफ खाओ अल्लाह का सर...मैं आपकी और आपके काम की इज़्ज़त करता हूं, लेकिन आपसे ये उम्मीद नहीं थी'.
वहीं इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक और यूजर ने लिखा- 'माफ़ करना आमिर, मैं आपका फैन हूं, लेकिन आपकी बेटी बालिग है और इस तरह से बेटी के साथ खेलना आपको शोभा नहीं देता. आखिर हर चीज़ की एक मर्यादा होती है'.
यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने बड़ी मेहनत से बेटी निशा के लिए तैयार किया यह हैंडमेड गिफ्ट